The Boys Season 5: पागलपन दिखाते सुपरहीरोज की टोली फिर से आने वाली है, पहली झलक ने बढ़ाया क्रेज

by Carbonmedia
()

ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो की मशहूर वेब सीरीज द बॉयज अब अपने आखिरी सीजन के लिए तैयार है. हाल ही में अमेरिका के सैन डिएगो कॉमिक कॉन में इसका पहला टीजर दिखाया गया. टीजर की पहली झलक को देख फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई है.
लोगों को जहां इस सीरीज के नए सीजन की बेसब्री से इंतजार था, वहीं अब यह सुनकर थोड़ा दुखी भी हो गए हैं कि यह आखिरी बार होगा जब वह अपने पसंदीदा कलाकारों को इन किरदारों में वापस से देख सकेंगे. 

होमलैंडर देश का नेता बन चुका है
टीजर की शुरुआत होती है होमलैंडर की स्पीच से, जो अब देश का नेता बन चुका है. वह कहता है कि अब वह देश को सुरक्षित बनाएगा. उसका इस बार का अंदाज पहले से भी ज्यादा डरावना और खतरनाक लगता है. उसकी बातों से साफ होता है कि अब उसका पागलपन एक नया रूप लेता नजर आएगा. 
अब वह सिर्फ एक सुपरहीरो ही नहीं रहा, उसकी हाथों में देश की ताकत लग चुकी है और शायद इस बार उसकी ताकत और पागलपन की लोई लिमिट नहीं होगी. जिसे देखकर साफ साफ लगता है कि कहानी अब एक बेहद ही खतरनाक मोड़ लेने वाली है.
टीजर में सरप्राइज भी देखने को मिला
इस बार टीजर में एक और बड़ा सप्राइज देखने को मिला, जैरेड पडेलेकी की छोटी सी झलक. वो सुपरनैचुरल सीरीज में लीड रोल में थे और अब द बॉयज में जेंसन एकल्स के साथ फिर से दिखेंगे. यह दोनों कलाकार सालों बाद पर्दे पर साथ में नजर आए, जिसे देखकर दर्शकों की पुरानी यादें ताजा हो गईं हैं.
हालांकि खबरें ये भी थीं कि इन लोगों के साथ तीसरे पुराने साथी मिशा कॉलिन्स भी इस सीजन में नजर आ सकते हैं. 
एश्ली की मुस्कान में छुपा है कोई गहरा राज 
टीजर के आखिर में एक बहुत ही चौंकाने वाला सीन देखने को मिलता है. आखिरी सीन में एश्ली बैरेट कैमरे की तरफ देखती हैं, पहले हल्की सी स्माइल देती हैं और फिर उनकी स्माइल अचानक से डरावनी बन जाती है. जिसे देख दर्शक सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि क्या एश्ली के पास कोई गहरा राज छुपा हुआ है? या वो किसी बड़ी साजिश का हिस्सा बनने जा रही हैं. 
इस सीजन की शूटिंग 2 जुलाई 2025 को खत्म हो गई थी. निर्देशक एरिक क्रिपके ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया था, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था कि यह आखिरी बार था जब मैंने इस सेट पर कदम रखा था, लेकिन अब इसे तोड़ दिया जाएगा. 
पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने अपनी पूरी टीम और दर्शकों का धन्यवाद किया और कहा कि उन्हें इस शो से जुड़कर बहुत कुछ सीखने को मिला है. 
कब होगी यह सीरीज रिलीज?
द बॉयज का पांचवां सीजन की अभी तक रिलीज डेट सामने नहीं आई है. इस सीरीज की रिलीज होने की उम्मीद साल 2026 में की जा रही है. लेकिन दर्शकों के लिए एक अच्छी खबर भी है कि जन वी की दूसरी पार्ट जल्द ही आने वाली है.
जन वी का सीजन 2 , सितम्बर 17, 2025 को रिलीज किया जाएगा , जिससे दर्शक द बॉयज की दुनिया से जुड़े भी रहेंगे और इंतजार भी थोड़ा आसान हो जाएगा. 
द बॉयज की आखिरी सीरीज केवल सुपरहीरो की  दुनिया को उल्टा दिखाता है बल्कि समाज की असलियत को भी सबके सामने लाएगा.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment