The Conjuring Last Rites BO Day 1: ‘बागी 4’- ‘द बंगाल फाइल्स ‘नहीं इस हॉलीवुड फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर मारी बाजी, ओपनिंग डे पर बना डाले रिकॉर्ड

by Carbonmedia
()

सबके फेवरेट पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर  एड और लोरेन वॉरेन की आखिरी फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है. ‘द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ ने शुक्रवार को रिलीज होन के बाद टिकट खिड़की पर दमदार परफॉर्म किया है. चलिए यहां जानते हैं इस हॉलीवुड फिल्म ने रिलीज के पहले दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है?
‘द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ ने पहले दिन कितना किया कलेक्शन? ‘द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ का 5 सितंबर यानी शुक्रवार को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ‘बागी 4’ और ‘द बंगाल फाइल्स’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों से क्लैश हुआ था. लेकिन ये हॉलीवुड फिल्म भारी संख्या में दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब रही और इसी के साथ इसने अपनी रिलीज के पहले दिन सभी भाषाओं में बंपर कमाई की है.

सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के आंकड़ों के मुताबिक ‘द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ ने रिलीज के पहले दिन रिकॉर्ड तोड़  18 करोड़ रुपये की कमाई की है,
इसके साथ ही, फिल्म ने भारत में अब तक की सबसे बड़ी हॉलीवुड हॉरर ओपनर का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.

ऑक्युपेंसी और स्क्रीन काउंटइस शानदार शुरुआत का असर ऑक्यूपेंसी रेट में भी दिखाई दिया. अंग्रेज़ी 2D फ़ॉर्मेट में, फ़िल्म ने कुल 61.10% ऑक्युपेंसी दर्ज की, जो सुबह के शो में 44% से शुरू होकर रात के शो में 78% के शानदार स्तर पर पहुंच गई, हिंदी वर्जन ने भी कुल 49.61% ऑक्युपेंसी के साथ अच्छा परफॉर्म किया इस बीच इसने 4DX फ़ॉर्मेट सहित अन्य फ़ॉर्मेट में देश भर के सिनेमाघरों में 91% तक ऑक्युपेंसी दर्ज की. देश भर में 2,200 से ज़्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज़ होने के साथ, इस फ़िल्म ने भारत में हॉरर रिलीज़ के लिए एक नया बेंचमार्क सेट कर दिया है.
दर्शकों का शानदार रहा रिस्पॉन्सइस फ्रेंचाइज़ी की आखिरी फिल्म होने की वजह से मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन दोनों पर इसे देखन के लिए ऑडियंस की भारी भीड़ नजर आई. खासकर शाम और देर रात के शोज़ में भारी भीड़ देखी गई. लोगों के अच्छे रिस्पॉन्स और अच्छे रिव्यू की वजह से इसकी ज़बरदस्त एडवांस बुकिंग हुई थी, जो भारत में किसी भी हॉरर रिलीज़ के लिए अब तक की सबसे ज़्यादा बुकिंग बताई गई है.
इंडस्ट्री एक्स्पर्ट का अनुमान है कि ‘द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ जल्द ही भारत में 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो सकती है और ऐसा करने वाली पहली हॉलीवुड हॉरर फिल्म बन सकती है. अगर यह वीकेंड पर और अच्छी कमाई करती है तो ये फिल्म देश में हॉरर फिल्मों के रिकॉर्ड को भी फिर से लिख सकती है.
स्टार कास्ट और निर्देशनमाइकल चाव्स द्वारा निर्देशित ‘द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ में पैट्रिक विल्सन और वेरा फ़ार्मिगा एड और लोरेन वॉरेन के रूप में वापसी की है. इस बार, उनके साथ मिया टॉमलिंसन और बेन हार्डी भी हैं, जो फाइनल चैप्टर की कहानी की शुरुआत करते हैं.
बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों को छोड़ा पीछेइस फ़िल्म ने अपने बॉलीवुड कंप्टीटर को आसानी से पीछे छोड़ दिया है. ‘बागी 4’ और ‘द बंगाल फाइल्स’ इस एपिक हॉरर सागा के सामने कहीं नहीं टिक पाईं. जहां बागी 4 ने लगभग 12 करोड़ रुपये कमाए तो वहीं राजनीतिक ड्रामा द बंगाल फाइल्स ने अनुमानित 1.75 करोड़ रुपये की कमाई की. इस हॉरर थ्रिलर ने अजय देवगन और आर. माधवन की ‘शैतान’ की ओपनिंग को भी पीछे छोड़ दिया, जिसने पिछले साल पहले दिन 17.50 करोड़ रुपये कमाए थे.
वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिसवर्ल्डवाइड भी इस  फिल्म ने उतनी ही दमदार शुरुआत की उम्मीद कर रही है, रिपोर्टों के अनुसार इसके ओपनिंग वीकेंड में $50 मिलियन और $55 मिलियन की कमाई होने का अनुमान है. 66 क्षेत्रों में फैले विदेशी बाजारों से $50 मिलियन की एक्स्ट्रा कमाई की उम्मीद है, जिससे दुनिया भर में इसकी शुरुआत $100 मिलियन के आंकड़े को पार कर जाएगी.
ये भी पढ़ें:-Baaghi 4 Box Office Collection Day 1: ‘बागी 4’ की धमाकेदार शुरुआत, आते ही ‘जाट’-‘सितारे जमीन पर’ का कर डाला शिकार, बना लिया ये बड़ा रिकॉर्ड

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment