Tuesday Box Office Collection :मंगलवार को ‘मिराय’ की घटी कमाई, ‘डमेन स्लेयर’ ने दिखाई तेजी, जानें- ‘बागी 4’ सहित बाकी फिल्मों का हाल

by Carbonmedia
()

सिनेमाघरों में इन दिनों अलग-अलग जॉनर की कई फिल्में मौजूद हैं जिसके चलते दर्शकों को भी देखने के लिए खूब वैराइटी मिल रही है.इन सबके बीच इन नई और कुछ हफ्तो पुरानी फिल्मों में एक दूसर से आगे निकलने की दौड़ भी चल रही है. हालांकि इनमें से एक-दो फिल्में ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा पा रही है जबकि बाकियों का हाल बुरा है. चलिए यहां जानते हैं मंगलवार को इन इन फिल्मों ने कितना कलेक्शन किया है?
मिराय ने मंगलवार को कितना किया कलेक्शनतेजा सज्जा की फिल्म ‘मिराय’ ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार शुरुआत की थी . कार्तिक गट्टामनेनी और अनिल आनंद द्वारा निर्देशित, इस तेलुगु फिल्म में तेजा सज्जा, मनोज कुमार मांचू, श्रिया सरन, जगपति बाबू, रितिका नायक और अन्य कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं. इसने रिलीज के पहले दिन 13 करोड़ से खाता खोला था. इसके बाद इसने शनिवार को यानी दूसरे दिन 15.38 फीसदी दी तेजी दिखाते हुए 15 करोड़ कमाए और तीसरे दिन 10.67 फीसदी के उछाल के साथ 16.6 करोड़ का कलेक्शन किया. हालांकि सोमावर को इसके कलेक्शन में 61.45 फीसदी की गिरावट आई और ये 6.4 करोड़ रुपये ही कमा पाई,

वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक मिराय ने रिलीज के 5वें दिन यानी सोमवार को 5.75 करोड़ का कलेक्शन किया है.
इसी के साथ मिराय की 5 दिनों की कुल कमाई अब 56.75 करोड़ रुपये हो गई है.

डेमन स्लेयर ने मंगलवार को कितना किया कलेक्शनजापानी एनीमे एक्शन फिल्म ‘डेमन स्लेयर: किमेत्सु नो याइबा इन्फिनिटी कैसल’ अपनी रिलीज़ के बाद से भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर है. इसने 12.85 करोड़ से खाता खोला था. इसके बाद इसने दूसरे दिन 13.1 करोड़ और तीसरे दिन 13.85 करोड़ कमाए. लेकिन सोमवार को इसकी बॉक्स ऑफिस कमाई में गिरावट देखी गई और इसने 3.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.

वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक डेमन स्लेयर ने रिलीज के 5वें दिन यानी मंगलवार को 4 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया है.
इसी के साथ डेमन स्लेयर की 5 दिनों की कुल कमाई अब 47.70 करोड़ रुपये हो गई है.

बागी 4 ने दूसरे मंगलवार को कितनी की कमाई? टाइगर श्रॉफ की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘बागी 4’ बॉक्स ऑफिस पर जादू चलाने में नाकाम साबित हुई है. इस बॉलीवुड फिल्म में संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज़ संधू भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. इसे रिलीज हुए 12 दिन हो चुके हैं और ये अपने बजट वसूलन से अभी काफी दूर है. इस फिल्म की कमाई में भी दूसरे सोमवार को जबरदस्त गिरावट देखी गई. फिल्म ने 11वें दिन बस 75 लाख का कलेक्शन किया था.

वहीं रिलीज के 12वें दिन बागी 4 ने 90 लाख रुपये का कलेक्शन किया है.
इसी के साथ ‘बागी 4’ की 12 दिनों की कुल कमाई अब 51.30 करोड़ रुपये हो गई है.

द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स ने दूसरे मंगलवार कितना किया कलेक्शन? हॉरर फ्रैंचाइज़ी ‘द कॉन्ज्यूरिंग’ की लेटेस्ट किस्त ‘द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ ने पहले हफ्ते में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया और इसने 67 करोड़ का कारोबार भी किया. लेकिन दूसरे सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर ये लुढ़क गई और इसकी कमाई में भारी गिरावट देखी गई. अंग्रेजी भाषा की इस फिल्म ने 11वें दिन महज 1 करोड़ का कलेक्शन किया.

वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स ने 12वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को 1.11 करोड़ का कलेक्शन किया है.
इसी के साथ द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स की 12 दिनों की कुल कमाई अब 77.46 करोड़ रुपये हो गई है.

लोका: चैप्टर 1 – चंद्रा ने तीसरे मंगलवार कितनी की कमाई?प्रियदर्शन की सुपरहीरो फिल्म “लोका: चैप्टर 1 – चंद्रा” की कमाई में कोई कमी नहीं दिख रही है। दमदार शुरुआत करने वाली यह मलयालम फिल्म अपने 20वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए है।28 अगस्त को रिलीज़ हुई “लोका: चैप्टर 1 – चंद्रा” एक सरप्राइजिंग ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. एक्टर दुलकर सलमान द्वारा निर्मित, यह फिल्म 30 करोड़ के मामूली बजट पर बनी थी. किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि यह इतना अच्छा परफॉर्म करेगी. लेकिन केरल की लोककथाओं पर आधारित यह फिल्म सिनेमा लवर्स को भा गई. अपने पहले 19 दिनों में ही, फिल्म ने भारत में ₹122 करोड़ से ज़्यादा की कमाई कर ली थी.

वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक “लोका: चैप्टर 1 – चंद्रा” ने रिलीज के 20वें दिन 1.95 करोड़ की कमाई की है.
इसी के साथ “लोका: चैप्टर 1 – चंद्रा” की 20 दिनों की कुल कमाई 124.1 करोड़ हो गई है.

ये भी पढ़ें:-South OTT Release 15 To 21 September: इस हफ्ते ओटीटी पर धमाल मचाएंगी साउथ की कई नई फिल्में-सीरीज, यहां चेक कर लें पूरी लिस्ट

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment