IND vs ENG Test 2025: भारतीय क्रिकेट फैन्स के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली बहुप्रतीक्षित क्रिकेट सीरीज की स्ट्रीमिंग और टेलीविजन ब्रॉडकास्ट से जुड़ी जानकारी अब साफ हो चुकी है.
साल 2025 और 2026 में होने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए जियोस्टार और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया के बीच साझेदारी हो गई है. इस समझौते के तहत भारत और इंग्लैंड के बीच सभी मुकाबलों को दो अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर देखा जा सकेगा.
यहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग
अगर आप मोबाइल या लैपटॉप पर मैच देखने के शौकीन हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. जियोस्टार अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार पर भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले टेस्ट, वनडे और टी20 मैचों की एक्सक्लूसिव लाइव स्ट्रीमिंग करेगा. यानी अब मैच देखने के लिए सिर्फ जियोहॉटस्टार ऐप या वेबसाइट की जरूरत होगी.
टीवी पर किस चैनल पर आएगा मैच?
जिन दर्शकों को टीवी पर बड़े पर्दे पर मैच देखने में मजा आता है, उनके लिए भी बढ़िया इंतजाम किया गया है. सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क इस पूरी सीरीज का टीवी प्रसारण करेगा. यानी सोनी के स्पोर्ट्स चैनल्स पर आप हर बॉल और हर रोमांचक पल का आनंद ले सकेंगे.
कब से शुरू हो रही है सीरीज?
टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून 2025 को इंग्लैंड के हेडिंग्ले, लीड्स मैदान से होगी. कुल पांच टेस्ट मैचों की इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई को ओवल में खेला जाएगा. इसके बाद 2026 में सीमित ओवरों की सीरीज भी होगी, जिसमें 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबले खेले जाएंगे.
बिना रोहित-विराट के ऐसी होगी टीम इंडिया
इस दौरे में भारतीय टीम को अपने दो अनुभवी खिलाड़ियों, रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना मैदान में उतरना होगा. टीम की कमान शुभमन गिल को सौंपी गई है जबकि ऋषभ पंत उपकप्तान होंगे. तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई जसप्रीत बुमराह करेंगे और स्पिन में रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव जैसे अनुभवी नाम होंगे.
अब तक का रिकॉर्ड क्या कहता है?
दोनों टीमों के बीच अब तक 136 टेस्ट मैच हो चुके हैं, जिनमें भारत ने 35 जीते हैं और इंग्लैंड ने 51 बार जीत दर्ज की है. 50 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. इस बार टीम इंडिया के सामने चुनौती कड़ी जरूर है, लेकिन युवा जोश के साथ भारतीय खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेंगे.
तो तैयार हो जाइए जून से शुरू होने वाली इस रोमांचक सीरीज का हर पल अब जियोहॉटस्टार और सोनी स्पोर्ट्स चैनल्स पर देखने को मिलेगा. चाहे फोन हो या टीवी, क्रिकेट का असली मजा अब छूटेगा नहीं!