राजस्थान के चर्चित कन्हैयालाल टेलर मर्डर केस पर बनी फिल्म उदयपुर फाइल्स को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. मुस्लिम संगठनों के विरोध के बाद अब विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने फिल्म को लेकर अपील जारी की है. वीएचपी ने हिंदुओं समेत जिहादी मानसिकता के खिलाफ सोच रखने वाले लोगों से इस फिल्म को जरूर देखने और इसका समर्थन करने की अपील की है.
विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता अमितोष परीक ने कहा है कि मुस्लिम संगठन सिर्फ इसलिए इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं, क्योंकि यह एक हिन्दू को धर्म के नाम पर मौत के घाट उतारने की सच्ची घटना पर आधारित है. फिल्म के जरिए जिहादी मानसिकता उजागर हो रही है, इसलिए इसका विरोध किया जा रहा है. इसके विरोध और बॉयकॉट की बात करना पूरी तरह से अलोकतांत्रिक और अभिव्यक्ति की आजादी के खिलाफ है.
हिंदुओं से उदयपुर फाइल्स का समर्थन करने की अपीलप्रवक्ता अमितोष परीक का कहना है कि अगर मुस्लिम संगठन फिल्म के विरोध और बॉयकॉट की बात कर रहे हैं तो हम सभी हिंदुओं से अपील करते हैं कि वह न सिर्फ फिल्म को देखें बल्कि इसका समर्थन भी करें. फिल्म के जरिए जो संदेश देने की कोशिश की गई है उसे आगे बढ़ाने का भी काम करें.
उदयपुर फाइल्स का विरोध करने वालों पर VHP की प्रतिक्रियाप्रवक्ता अमितोष परीक का कहना है, “फिल्म को सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट दिया है. अदालत ने भी फिलहाल इस मामले में कोई दखल नहीं दिया है. ऐसे में साफ है कि फिल्म में गलत कुछ भी नहीं है. इसके बावजूद विरोध और बॉयकॉट की बात करना सिर्फ हिंदू विरोधी मानसिकता और कट्टरपन को दिखाने वाला है.”
प्रवक्ता अमितोष ने आगे कहा कि फिल्म को लेकर विपक्षी पार्टियों का रवैया भी पूरी तरह नकारात्मक है. फिल्म को लेकर सवाल उठाने वाली विपक्षी पार्टियां जब हिंदुओं के साथ अत्याचार होता है, तब चुप्पी साध लेती हैं, लेकिन धर्म के नाम पर कन्हैयालाल टेलर को सरेआम मौत के घाट उतार दिया जाता है और उसकी सच्चाई फिल्म के जरिए बाहर आ रही है तो उस पर लोग कोहराम मचा रहे हैं.
Udaipur Files: उदयपुर फाइल्स पर मुस्लिम संगठनों के विरोध के बाद VHP का बड़ा कदम, हिंदुओं से कर दी यह अपील
2