Udaipur Files Box Office Collection: विवादों के बाद रिलीज हुई ‘उदयपुर फाइल्स’ को नहीं मिले दर्शक, 3 वजहों से बॉक्स ऑफिस पर हुई फुस्स

by Carbonmedia
()

विजय राज की मर्डर मिस्ट्री फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ 8 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज की गई. बड़े पर्दे पर आने से पहले फिल्म पर काफी विवाद मचा हुआ था जिसकी वजह से फिल्म की रिलीज डेट लंबे समय से अटकी हुई थी. कोर्ट से ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद ही ‘उदयपुर फाइल्स’ को रिलीज किया गया. हालांकि रिलीज होते ही फिल्म फ्लॉप हो गई है.

एनडीटीवी की मानें तो ‘उदयपुर फाइल्स’ को भारत में 4500 सिनेमाघरों में रिलीज किया गया. इसके बावजूद फिल्म को थिएटर्स में दर्शक तक नहीं मिल रहे हैं.
फिल्म को रिलीज हुए चार दिन हो गए हैं और हर रोज इसका कलेक्शन चंद लाख में सिमट रहा है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘उदयपुर फाइल्स’ ने तीन दिन में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल 1.16 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.
वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म 1.29 करोड़ रुपए में सिमटकर रह गई है.

तीन वजहों से फ्लॉप हुई ‘उदयपुर फाइल्स’

‘उदयपुर फाइल्स’ के फ्लॉप होने की कई वजहे हैं. पहली तो ये कि रिलीज से पहले ही फिल्म को लेकर काफी कंट्रोवर्सी हो गई थी.
दरअसल फिल्म 2022 में जयपुर में हुए टेलर कन्हैया लाल के मर्डर केस पर बेस्ड है. ऐसे में विक्टिम की फैमिली ने फिल्म का विरोध करते हुए राजस्थान कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.
दूसरी वजह ये है कि मेकर्स ने ‘उदयपुर फाइल्स’ का कोई प्रमोशन नहीं किया इसीलिए दर्शकों इस फिल्म के बारे में पता ही नहीं चल सका.
तीसरी वजह ये रही कि इस वक्त थिएटर्स में ‘सैयारा’, ‘धड़क 2’, ‘महावतार नरसिम्हा’ और ‘सन ऑफ सरदार 2’ जैसी फिल्में मौजूद हैं. ऐसे में ‘उदयपुर फाइल्स’ इन फिल्मों के बीच गुमनाम हो गई.

‘उदयपुर फाइल्स’ की स्टार कास्ट’उदयपुर फाइल्स’ को अमित जानी ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म को भरत एस श्रीनेत और जयंत सिन्हा ने डायरेक्ट किया है. विजय राज ‘उदयपुर फाइल्स’ में लीड रोल अदा करते नजर आए हैं. इसके अलावा रजनीश दुग्गल, प्रीति झंगयानी, मुशताक खान और कांची सिंह जैसे कलाकार भी फिल्म का हिस्सा हैं.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment