Ujjain News: सावन के महीने में महाकाल की परंपरागत सवारी को देखते हुए उज्जैन कलेक्टर ने शहर के सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों में सोमवार को छुट्टी घोषित कर दी है. उज्जैन कलेक्टर रौशन कुमार सिंह के आदेश के अनुसार 21 जुलाई से 11 अगस्त तक सावन के प्रत्येक सोमवार को स्कूल बंद रहेंगे और उसकी भरपाई के लिए रविवार को स्कूल संचालित होंगे. वहीं इस पर अब राजनीति शुरू हो गई है.
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कलेक्टर के इस फैसले को बेतुका और असंवैधानिक बताया है. वहीं भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने इस निर्णय को स्वागत योग्य कहते हुए महाकाल की आस्था से जोड़ा है.
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने इस आदेश को बेतुका और असंवैधानिक करार देते हुए कहा कि महाकाल की सवारी वर्षों से निकल रही है. बेतुका आदेश है. जब पहले से परंपरागत जुलूस निकलता आ रहा है तो छुट्टी की क्या आवश्यकता है. एक दिन छुट्टी देकर एक दिन कैंसिल होगा संडे को स्कूल लगेगा. फिर कल दूसरे समाज के लोग दूसरे धर्म के लोग भी आवाज उठाएंगे फिर क्या होगा. देश संविधान से चलेगा.
‘सीएम को खुश करने के लिए लिया फैसला’उन्होंने आगे कहा कि एक देश एक संविधान की बात करने वालों को सोचना चाहिए. यह आदेश बच्चों की पढ़ाई के लिए नहीं, बल्कि मुख्यमंत्री को खुश करने के लिए निकाला गया है. संविधान से देश चलेगा, न कि एक धर्म के हिसाब से.
ये फैसला स्वागत योग्य- बीजेपीवहीं बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने इस आदेश का समर्थन करते हुए इसे स्वागत योग्य बताया. उन्होंने कहा कि सावन में महाकाल की पूजा का विशेष महत्व है. महाकाल की सवारी में दुनियाभर से लोग उज्जैन आते हैं. बच्चों को जाम और भीड़ से बचाने के लिए यह फैसला उचित है. स्वागत योग्य फैसला है. इसके लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव को धन्यवाद देते हैं.
‘सोनिया गांधी को खुश करने के लिए दे रहे बयान’कांग्रेस और आरिफ मस्जिद पर भड़कते हुए रामेश्वर शर्मा ने कहा कि आरिफ मशहूर महाकाल इस आदेश का विरोध सिर्फ मुसलमानों, सोनिया गांधी और कांग्रेस के दूसरे नेताओं को खुश करने के लिए कर रहे हैं. महाकाल का विरोध करने वालों को जनता जवाब देगी.
Ujjain: सावन के महीने में हर सोमवार स्कूल बंद रखने के फैसले पर सियासत, आरिफ मसूद बोले- ‘देश संविधान से…’
4