आगरा के फतेहाबाद थाना क्षेत्र में 18 जुलाई को मंजू देवी नामक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. पुलिस ने अब इस मामले का खुलासा करते हुए एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है. जोकि मृतका का भांजा लगता है. पुलिस के मुताबिक दोनों परिवारों में रंजिश की वजह से इस वारदात को अंजाम दिया गया. फ़िलहाल घटना में शामिल तीन अन्य अभी फरार हैं.
पुलिस नेबताया कि मृतक मंजू देवी और उसकी बड़ी बहन किरण की शादी एक ही घर में दो सगे भाइयों से हुई थी. आरोपी लड़के के पिता की 9 साल पहले राजस्थान के धौलपुर में हत्या कर दी गई थी. आरोप था कि इस हत्या में आरोपी की मां, उसके प्रेमी और मौसी/चाची मंजू देवी शामिल थीं. उस समय पुलिस ने आरोपी की मां और उसके प्रेमी को जेल भेजा था.
16 साल के नाबालिग भतीजे/भांजा को पता था कि उसके पिता की हत्या में मंजू भी शामिल थी. इसलिए वह लंबे समय से हत्या का प्रयास कर रहा था, और 18 जुलाई को हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया उस वक्त मंजू कोर्ट से लौट रही थी.
पति से अलग रह रही थी मंजू
डीसीपी अली अब्बास ने बताया कि पिछले आठ साल से मंजू देवी अपने पति से अलग रह रही थी और उसका अपने पति से विवाद का एक केस भी कोर्ट में चल रहा था. 18 जुलाई को मंजू कोर्ट से तारीख लेकर वापस घर जा रही थी तभी नाबालिग ने रास्ते में उसे रोककर गोली मार दी.
तीन आरोपी अभी फरार
पुलिस ने आरोपी नाबालिग भतीजे/भांजे को गिरफ्तार कर लिया है. डीसीपी अली अब्बास ने कहा कि जांच में यह भी सामने आया कि मृतका के पिता, जीजा, और देवर ने आरोपी को उकसाया था. अब हम इस हत्याकांड में शामिल तीन अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गए हैं.उधर भांजे द्वारा अपनी मौसी/चाची की इस तरह से हत्या से हर कोई हैरान है.
UP: आगरा पुलिस ने मंजू हत्याकांड का किया खुलासा, नाबालिग भांजा निकला हत्यारा, तीन फरार
1