आगरा से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां दो दोस्तों की लाश सोमवार को खून से लथपथ मिली. जिसके बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया. दोस्तों की हत्या से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने समझा-बुझा कर शांत किया.
जानकारी के मुताबिक रविवार रात से लापता कृष्णपाल(37) और नेत्रपाल(36) के शव पुरामना नहर की पटरी पर खेतों में मिले. मृतक कृष्णपाल के भाई अजयपाल ने बताया कि रविवार शाम 8 बजे कृष्णपाल अपनी मोटरसाइकिल लेकर घर से निकला था. अगले दिन सुबह उनके और नेत्रपाल के शव मिलने की खबर मिली. शवों के पास उनकी मोटरसाइकिल 150 मीटर दूर पाई गई, लेकिन दोनों के मोबाइल फोन गायब हैं. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.
पुलिस की कार्रवाईदो युवकों की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस उपायुक्त (पश्चिमी क्षेत्र) अतुल शर्मा और सहायक पुलिस आयुक्त (अछनेरा) मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. फील्ड यूनिट और स्थानीय पुलिस ने साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं. पुलिस रंजिश के चलते हत्या की आशंका जता रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.
ग्रामीणों में आक्रोशदोहरे हत्याकांड की खबर फैलते ही ग्रामीणों ने अछनेरा थाने का घेराव किया और शवों के साथ प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का गुस्सा देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत किया. इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है. किसी की समझ में नहीं आ रहा कि आखिर दो दोस्तों की हत्या किसने और क्यों की.
लूट के एंगल पर पुलिस का शकपुलिस ने शुरूआती जांच में पाया कि दोनों दोस्तों की हत्या धारदार हथियारों से की गई. मोबाइल फोन गायब होने से लूट के इरादे से हत्या की संभावना भी जांच के दायरे में है. पुलिस ने विशेष टीमें गठित की हैं, जो मामले की गहन जांच कर रही हैं.
इसके अलावा पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है और संदिग्धों की तलाश में जुटी है. पुलिस ने लोगों से अपील भी की है कि घटना के सम्बन्ध में जिसे भी जानकारी हो वो पुलिस को बताए.
UP: आगरा में दो दोस्तों की नृशंस हत्या से सनसनी, गांव में भारी आक्रोश
4