Meerut News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कार सवार युवक हाईवे पर बाइक राइडर युवती से अश्लील हरकत करते नजर आ रहे थे. पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में एक्शन लेते हुए उस गाड़ी को ट्रेस किया और उसके बाद तीन आरोपियों को पकड़ लिया है. पुलिस ने आरोपी युवकों की कार को सीज कर दिया है.
दरअसल, उत्तराखंड के मंगलौर हाइवे पर अर्धनग्न होकर युवकों ने ईको गाड़ी चलाई थी. युवकों ने युवती से अभद्रता की थी, युवती ने जिसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था. पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर ईको गाड़ी नंबर से तीनों युवक को ट्रेस किया. थाना पल्लवपुरम पुलिस निखिल, राहुल और देवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो और आरोपी अक्षय और प्रवेश की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. पुलिस ने ईको वाहन भी सीज कर दिया है.
तीनों युवकों ने कान पकड़कर मांगी माफीपुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह लोग पिकनिक मनाने हरिद्वार गए थे. पकड़े जाने के बाद तीनों आरोपी मीडिया के कैमरे के सामने माफी कान पकड़ माफी मांग रहे हैं. साथ ही सभी महिलाओं को अब अपनी माता और बहन बता रहे है.
कार्रवाई पर क्या बोले पुलिस अधिकारी?इस कार्रवाई के संबंध में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो लगातार वायरल हो रहा था, जिसमें एक वैन में कुछ युवक हाईवे पर जा रही युवतियों के साथ अभद्रता और छेड़छाड़ कर रहे थे. इस वीडियो पर मेरठ पुलिस की ओर से तत्काल संज्ञान लेते हुए तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उत्तराखंड और मेरठ पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपियों की वैन को भी बरामद कर लिया है. मेरठ जिले की थाना पल्लवपुरम पुलिस ने वैन का चालान कर सीज कर दिया है.
ये भी पढ़ें: जौनपुर में दरोगा ने दिखाया वर्दी का रोब, महिला को दी एंकाउंटर की धमकी, Video Viral
UP: उत्तराखंड की सड़कों पर महिला बाइक राइडर से अभद्रता, मेरठ पुलिस ने सिखाया सबक
7