कुशीनगर पुलिस ने दो होटलों में छापेमारी कर अवैध देह व्यापार के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है. कसया थाने के देवरिया रोड पर स्थित पर्ल होटल और उत्सव मैरिज लॉन पुलिस ने छापेमारी कर देह व्यापार में लिप्त 16 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है, जिनमें 10 युवतियां और 6 युवक शामिल हैं. छापेमारी के दौरान 10 हजार रुपये नकद ,2 बाइक, 8 मोबाइल, बड़ी संख्या में शक्तिवर्धक दवाएं और भारी मात्रा में आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद हुई हैं.
दरअसल, कुशीनगर और कसया नगर में देह व्यापार की शिकायतों के बाद कसया तहसील प्रशासन ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर देवरिया रोड स्थित पर्ल होटल और उत्सव मैरिज लॉन पर छापा मारा. छापेमारी के दौरान होटल के बंद कमरे से 10 युवतियां और 6 युवक पकड़े गए. पुलिस ने दोनों होटलों को सील कर दिया है.
डायरी में बिहार से लखनऊ तक कईयों के राज
पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा के अनुसार, देह व्यापार करने वाले इन लोगों के पास से एक ऐसी डायरी मिली है, जिसमें बहुत लोगों का नाम और पता, मोबाइल नंबर लिखा हुआ है. बिहार से लेकर लखनऊ तक बहुतों के राज इस डायरी में लिखे हुए हैं. डायरी में दर्ज लोगों को भी इस मुकदमे में पुलिस शामिल करेगी.
एसपी संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि छापेमारी के बाद 10 युवतियां और 6 युवक हिरासत में लिए गए हैं और दोनों होटलों को सील कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि जिले में जहां भी इस तरह का अनैतिक कार्य चलेगा वहां कठोर कार्रवाई की जाएगी.
डायरी में लिखे लोगों को केस में किया जाएगा शामिल
उन्होंने बताया कि, गिरफ्तार इन लोगों के पास से एक डायरी भी मिली है, जिसमें बहुतों के राज खुलेंगे. देह व्यापार के इस मुकदमे में इन लोगों को भी शामिल किया जाएगा. फिलहाल अब देखना यह होगा कि देह व्यापार में जेल गए लोगों के पास से बरामद डायरी का राज कब खुलता है.
UP: कुशीनगर पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़, होटल से 10 युवतियां और 6 युवक गिरफ्तार
1