UP के बच्चों को बड़ी सौगात: योगी सरकार ने यूनिफॉर्म के लिए जारी किए 487 करोड़, इन छात्रों को होगा फायदा

by Carbonmedia
()

Free uniforms for UP students: योगी सरकार ने प्रदेश के करोड़ों बच्चों के लिए एक और राहत भरी घोषणा की है. राज्य सरकार ने कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को यूनिफॉर्म के लिए 487 करोड़ रुपये की बड़ी राशि जारी करने की मंजूरी दे दी है. सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 26 मई को लोक भवन में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में इस योजना के तहत बच्चों के अभिभावकों के बैंक खातों में सीधे पैसे भेजेंगे.


इस योजना का लाभ प्रदेश के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को मिलेगा. यूनिफॉर्म के लिए यह धनराशि डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से सीधे छात्रों या उनके अभिभावकों के खातों में भेजी जाएगी ताकि कोई बिचौलिया न हो और पैसा सीधे जरूरतमंद तक पहुंचे.


यूनिफॉर्म के साथ मिलेंगे जूते-मोजे और बैग भी
सरकार की इस योजना के अंतर्गत सिर्फ यूनिफॉर्म ही नहीं बल्कि स्कूल बैग, जूते-मोजे और स्वेटर आदि की भी व्यवस्था की जाती है. हर साल शिक्षा विभाग छात्रों को इन वस्तुओं की खरीद के लिए राशि उनके बैंक खातों में भेजता है. पिछले वर्षों में भी इसी तरह डीबीटी के माध्यम से करोड़ों बच्चों को लाभ दिया जा चुका है.


यह पूरी प्रक्रिया बेसिक शिक्षा विभाग की निगरानी में होगी. विभाग ने पहले ही सभी जिलों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए हैं कि पात्र छात्रों की सूची तैयार की जाए और उनके बैंक खातों को आधार से जोड़ा जाए ताकि ट्रांसफर में कोई दिक्कत न आए.


सरकार की मंशा – हर बच्चा पढ़े, आगे बढ़े
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि उनकी सरकार की प्राथमिकता है कि कोई भी बच्चा स्कूल से वंचित न रह जाए. इसके लिए सरकार बच्चों की पढ़ाई से जुड़ी हर बुनियादी जरूरत को पूरा करने के लिए कृतसंकल्प है. यही कारण है कि यूनिफॉर्म, बैग और मिड डे मील जैसी योजनाओं को और बेहतर बनाया जा रहा है.


उत्तर प्रदेश सरकार हर साल छात्रों को यूनिफॉर्म के लिए 1200 रुपये की राशि देती है, जिसमें दो यूनिफॉर्म, एक बैग, एक जोड़ी जूते, दो जोड़ी मोजे और एक स्वेटर शामिल होता है. इससे पहले वर्ष 2023 में भी लगभग इसी तर्ज पर 1.91 करोड़ बच्चों को लाभ पहुंचाया गया था. कुल मिलाकर, योगी सरकार की यह पहल गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के बच्चों की शिक्षा को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है.


यह भी पढ़ें- यूपी में फॉल्ट के कारण अंधेरे में डूब गया ट्रामा सेंटर, टॉर्च की रोशनी में हुआ मरीजों का इलाज

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment