उत्तर प्रदेश में प्रांतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को प्रोन्नत किया गया है. ये सभी अधिकारी अब भारतीय प्रशासनिक सेवक होंगे. इन सभी का बैच अलॉटमेंट जल्द होगा. प्रान्तीय सेवा के कोटे की रिक्तियों के आधार पर 22 PCS अधिकारी, IAS के तौर पर प्रोन्नत किए गए हैं.
उत्तर प्रदेश सरकार में नियुक्ति अनुभाग के विशेष सचिव विजय कुमार द्वारा हस्तक्षारित पत्र में कहा गया है कि- भारतीय प्रशासनिक सेवा में परिवीक्षा पर नियुक्ति विषयक कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग, भारत सरकार की अधिसूचना संख्या-14015/22/2025-AIS-I(S-II&III)-B, दिनांक 09 जुलाई, 2025 की छायाप्रति संलग्न कर प्रेषित करते हुए मुझसे आपसे यह कहने की अपेक्षा की गयी है कि आप भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ वेतनमान में भारत सरकार की उक्त अधिसूचना की शर्तों के अधीन तत्काल कार्यभार ग्रहण करने तथा पी०सी०एस० के कार्यरत वेतनमान से अवमुक्त होने का प्रमाणक प्रतिहस्ताक्षरित कराकर अधोहस्ताक्षरी को अविलंब उपलब्ध कराने का कष्ट करें.
शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई सूची के अनुसार भानु प्रताप यादव, दयाननंद प्रसाद ,विधान जायसवाल,विनोद कुमार गौड़, राजेश कुमार सिंह,सचिन कुमार सिंह,बलराम सिंह, विवेक कुमार श्रीवास्तव , शैलेंद्र सिंह भाटिया,बसंत अग्रवाल ,गुलाब चंद्र, राजेश कुमार, राम सुरेश वर्मा, योगेंद्र कुमार, रणविजय सिंह ,नीलम, देवी प्रसाद पाल, वंदिता श्रीवास्तव, अंजू लता, महेंद्र कुमार सिंह ,जय नाथ यादव, विनय कुमार सिंह IAS बने हैं.
UP के 22 PCS अधिकारी अब होंगे IAS, जल्द होगा बैच अलॉटमेंट, देखें पूरी लिस्ट
2