UP: गोरखपुर में चोरी और नशा तस्कर गैंग का भंडाफोड़, 31 लाख के गहने और 45 किलो गांजा बरामद, 2 गिरफ्तार

by Carbonmedia
()

यूपी के गोरखपुर पुलिस ने चोरी और नशे की तस्‍करी करने वाले बड़े गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 31 लाख की ज्वैलरी, 45 किलोग्राम गांजा और 1 लाख रुपये नगद और एक स्‍कूटी बरामद की गई है. इस मामले में एक महिला समेत गैंग के तीन अन्य सदस्‍यों की तलाश है.
ये गैंग बंद घरों से ज्‍वैलरी और नगदी चोरी करके गहने बेचकर उससे गांजा खरीदकर तस्‍करी किया करते थे. इन दोनों को पुलिस ने पहले भी गिरफ्तार किया था लेकिन बाद में वो जमानत पर बाहर आ गए ओर फिर से अपने गैंग के साथ मिलकर नशे की तस्करी में जुड़ गए. 
चोरी व नशा तस्करी करने वाले गैंग का खुलासा
गोरखपुर के एसएसपी राजकरन नैयर ने रविवार को इस गैंग का खुलासा करते हुए बताया कि बेलीपार थाने की पुलिस और स्‍पेशल टीम ने चोरी और अवैध मादक पदार्थों की तस्‍करी के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान गोरखपुर के एम्‍स थानाक्षेत्र के रामपुर के रहने वाले सुजीत पासवान उर्फ सिद्धार्थ और गोरखपुर के रामगढ़ताल थानाक्षेत्र के मंझरिया बड़गो के रहने वाले विशाल यादव के रूप में हुई है. 
एसएसपी ने बताया कि 2 जुलाई को बेलीपार थाने में एफआईआर कराई गई थी, जिसमें पीड़ित ने बताया था कि वो अपने भाई का इलाज कराने के लिए अस्‍पताल में थे. इसी दौरान उनके बंद मकान में घुसकर चोरों ने तीन सोने के हार, 10 से अधिक अंगूठियां, 10 से से ज्यादा गले की चेन, 8 झुमके, 2 जोड़ी कंगन और अन्य गहनों की चेरी की. 
पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि आरोपियों का 5 लोगों का समूह है, जो चोरी की वारदात करते हैं और इससे अर्जित पैसे से मादक पदार्थों की तस्करी करते हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले रेकी करते हैं और फिर चोरी का वारदात को अंजाम देते हैं. पुलिस ने गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है.  बाकियों की तलाश की जा रही है. 
इस पूरे मामले में एक महिला का नाम भी सामने आया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमों का गठन किया गया है. इस गैंग से जुड़ी अन्य जानकारियों भी इकट्ठा की जा रही हैं. चोरी करने वाले बड़े गैंग को पकड़ने से चोरी की बड़ी घटनाओं पर लगाम लगेगी. पुलिस को इनके पास से दो तरह का सोना बरामद हुआ है. इसमें कुछ गलाया हुआ सोना भी शामिल है. 
ये गैंग कई तरह के अपराध में सम्मिलित रहा है. नए कानून के तहत इनके द्वारा अपराध से संबंधित संपत्ति के जब्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी. इनके खिलाफ संगठित गिरोह तहत भी कार्रवाई की जाएगी.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment