यूपी के गोरखपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के मोहनापुर पादरी बाजार में तेंदुए की दहशत ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. सोमवार सुबह फूल तोड़ने जा रही गीता यादव पर तेंदुए ने हमला कर उनके चेहरे पर गंभीर चोटें पहुंचाईं. सीसीटीवी फुटेज में तेंदुआ सड़क पर टहलते और तेजी से भागते दिखा, जिसके बाद मोहल्ले में दहशत फैल गई. मंगलवार को भी पंजों के निशान मिलने से लोग खौफजदा हैं.
स्थानीय निवासी गरिमा वर्मा और उनकी सास प्रभावती ने बताया कि उनके घर के सामने सड़क पर तेंदुए के पंजों के निशान दिखे, जिसके कारण उन्होंने बच्चों को स्कूल नहीं भेजा. लोग रातभर जागकर लाठी-डंडों के साथ निगरानी कर रहे हैं.
डर के चलते लोग घरों में कैद
सुनील चौधरी, प्रीति चौधरी और नदीम साबिर ने बताया कि सीसीटीवी में तेंदुआ कैद होने से डर का माहौल है. रामपाल और संदीप यादव ने कहा कि मोहल्ले में लोग डर के कारण घरों में कैद हैं. डिवाइन पब्लिक स्कूल के पास तेंदुआ देखे जाने की खबर ने हड़कंप मचा दिया, जिसके चलते स्कूलों में बच्चों की संख्या कम रही और कई स्कूलों ने छुट्टी की घोषणा की.
सोहगीबरवा जंगल से भटककर आया तेंदुआ
वन विभाग और शाहपुर पुलिस की टीमें तेंदुए की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं. डीएफओ विकास यादव ने बताया कि ट्रैप कैमरे और ड्रोन से निगरानी की जा रही है, लेकिन तेंदुआ अभी तक नहीं मिला. विशेषज्ञों का मानना है कि तेंदुआ महराजगंज के सोहगीबरवा जंगल से भटककर आया हो.
स्थानीय लोगों का कहना है कि सावन के दौरान कांवड़ियों के डीजे की तेज आवाज और जंगल तिनकोनिया के पास शोर ने तेंदुए को आबादी की ओर खींचा. गीता यादव ने बताया कि हमले के बाद उनके चेहरे पर गहरे जख्म हुए, जिनमें छह टांके लगे. अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत स्थिर है.
लोगों सतर्क रहने की अपील
वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने, रात में बाहर न निकलने और घरों की लाइट जलाए रखने की अपील की है. घनी झाड़ियों या सुनसान मकानों में तेंदुए के छिपे होने की आशंका है. मोहल्ले के लोग एकजुट होकर निगरानी कर रहे हैं, लेकिन तेंदुए का पता नहीं चलने से दहशत बरकरार है.
UP: गोरखपुर में तेंदुए का आतंक, महिला पर हमला, सीसीटीवी में कैद, वन विभाग का सर्च ऑपरेशन जारी
2