यूपी के देवरिया से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक बुजुर्ग पुरोहित की बेरहमी से चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. पुरोहित अपने पुश्तैनी मकान में अकेले ही रहता था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है. घटना की वजह सम्पत्ति विवाद बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक रामाशीष पांडेय(70) अपने पुश्तैनी मकान में अकेले रहते थे. उनका बेटा पश्चिम बंगाल में रहता है. मंगलवार सुबह जब वह काफी देर तक घर से बाहर नहीं दिखे तो पड़ोसियों को शक हुआ. घर में घुसने पर उनका शव खून से लथपथ मिला, शरीर पर चाकू के कई गहरे घाव थे. पड़ोसियों ने तुरंत बरहज थाना पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा और पूछताछ शुरू की.
पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलते ही बरहज थाना पुलिस, फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड, और सर्विलांस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया और साक्ष्य एकत्र किए. पुलिस को घटनास्थल से एक हथौड़ा मिला है, जिससे लग रहा है इसे भी हत्या में इस्तेमाल किया गया है. एडिशनल एसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के शरीर पर चाकू के कई निशान मिले हैं, जो एक सुनियोजित हत्या की ओर इशारा करते हैं. फॉरेंसिक और सर्विलांस टीमें साक्ष्य जुटा रही हैं. हम जल्द ही अपराधियों तक पहुंचेंगे.
संपत्ति विवाद की आशंका
वहीं परिजनों के मुताबिक मुताबिक रामाशीष पांडेय की दो शादियां हुई थीं, जिसके चलते परिवार में संपत्ति विवाद की बात सामने आ रही है. मृतक की बेटी ने तहरीर में इस ओर इशारा किया है. पुलिस इस एंगल के साथ-साथ अन्य संभावित कारणों की भी जांच कर रही है.
इलाके में दहशत का माहौल
बुजुर्ग रामाशीष पान्डे की हत्या पूरे इलाके में दहशत है. किसी को भी समझ नहीं आ रहा है कि इस तरह से उनकी हत्या हो जाएगी. फ़िलहाल अभी तक इस मामले में किसी को गिरफ्तारी नहीं हुई है.
UP: देवरिया में सनसनीखेज वारदात, पुरोहित की घर में घुसकर चाकू से निर्मम हत्या
2