उत्तर प्रदेश के बागपत में लव जिहाद का मामला सामने आया है, जहां एक मुस्लिम युवक पहले हिंदू लड़की को बहला फुसला कर ले गया था, जिसके बाद जेल में बंद युवक के चाचा ने फोन करके युवक व्हाट्सएप पर फोन करके धर्मांतरण और निकाह का दबाव बनाया.
ये मामला सामने आने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. बागपत के खेकड़ा थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में रहने वाली हिंदू लड़की ने आरोप लगाया है कि कॉलेज के दिनों में उसकी आरोपी शोएब से दोस्ती हुई थी, मुस्लिम युवक ने पहचान छिपाकर उससे दोस्ती की थी.
हिंदू लड़की पर धर्मांतरण और निकाह का दबाव
एक महीने पहले 3 जुलाई को शोएब उसे बहला-फुसलाकर ले गया, जिसके उसने लड़की से मारपीट की और धर्मांतरण करने को कहा. इस मामले में कार्रवाई करते हुए गाजियाबाद पुलिस ने लड़की को बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया और शोएब को जेल भेज दिया.
चाचा ने दी अंजाम भुगतने की धमकी
लड़की का आरोप है कि शोएब अब जेल से ही उस पर शादी का दबाव बना रहा है. इस काम में उसका साथ चाचा फानू भी दे रहा है. शोएब के चाचा ने उसे व्हाट्सएप पर फ़ोन कर धर्मांतरण करने और शादी का दबाव बनाने का आरोप लगाया. आरोपी ने कहा कि अपना धर्म बदलकर शोएब से शादी कर लो वरना अंजाम बुरा होगा.
इस घटना की जानकारी जैसे ही हिंदू संगठनों को लगी तो बवाल मच गया. संगठन के कार्यकर्ता पीड़ित परिवार के साथ थाने पहुंचे और आरोपी के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर हंगामा और विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है.
पुलिस ने इस मामले में आरोपी शोएब के चाचा फानू को गिरफ़्तार कर लिया है. आगे की जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.
UP: ‘धर्म बदलकर कर निकाह करो, नहीं तो…’, बागपत में ‘लव जिहाद’ का आरोप, जेल से फोन कर दी धमकी
2