UP News: उत्तर प्रदेश के बस्त्ती जिले में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आयी है. यहां जमीनी विवाद में 12वीं की छात्रा की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गयी, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं. मामला पैकोलिया थाना क्षेत्र का है. छात्रा की मौत से गुस्साए परिजनों ने सड़क जाम कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत किया और कार्रवाई शुरू की.
जानकारी के मुताबिक पैकोलिया थाना क्षेत्र के जीतीपुर गांव में एक पुराने जमीनी विवाद ने रविवार को हिंसक रूप ले लिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह तकरीबन 8 बजे दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस शुरू हुई, जो जल्द ही गाली-गलौज और धक्का-मुक्की में बदल गई. विवाद का कारण एक छोटा सा सरकारी जमीन का टुकड़ा था, जिस पर कथित तौर पर दबंगों द्वारा कब्जे का प्रयास किया जा रहा था.
जमीन की पैमाइश से नाखुश था दूसरा पक्ष
जमीन के विवाद को सुलझाने के लिए प्रशासन ने हाल ही में जमीन की पैमाइश कराई थी, लेकिन यह कदम उल्टा भड़काऊ साबित हुआ. बहस के दौरान अमरनाथ वर्मा और दुधराम वर्मा में से किसी ने चाकू निकालकर ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया और बीच में आई बारहवीं की छात्रा परी श्रीवास्तव पर कई बार चाकू से वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस जानलेवा हमले में परी की मां और पिता अतुल श्रीवास्तव भी गंभीर रूप से घायल हो गए.
ग्रामीणों का आक्रोश
परी की मौत की सूचना फैलते ही गांव में मातम छा गया. आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने परसरामपुर-बभनान मार्ग पर शव रखकर सड़क जाम पर जाम लगा दिया आरोपियों को तुरंत सजा देने की मांग करने लगे. ग्रामीणों के मुताबिक पुलिस प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया, पहले भी कई बार शिकायतें हुईं, अगर एक्शन लिया गया होता तो परी की जान नहीं जाती.
घटना की सूचना मिलते ही पैकोलिया थाना पुलिस और सीओ हरैया संजय सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कर जाम खुलवाया और आश्वासन दिया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. डीएसपी संजय सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया जा रहा है, जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात
वहीं इस खुनी संघर्ष में तीन अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें बस्ती के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक घायलों को गहरे घाव और आंतरिक चोटें आई हैं और उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. अस्पताल परिसर में दोनों पक्षों के सदस्यों की मौजूदगी के कारण तनाव बना हुआ है, जिसको देखते हुए भारी पुलिस बल अस्पताल में तैनात किया गया है.
UP: बस्ती में जमीन विवाद ने ली 12वीं की छात्रा की जान, तीन लोग बुरी तरह घायल, ग्रामीणों का गुस्सा
8