उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के रुकुनपुरा गांव में इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. यहां एक बुजुर्ग महिला पर खेत में धान रोपते समय एक मनबढ़ युवक ने बेरहमी से हमला कर दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
चश्मदीदों के मुताबिक पीड़ित बुजुर्ग महिला लाठी के सहारे अपने खेत में धान की रोपाई कर रही थी. इसी दौरान साइकिल से आए एक युवक ने पहले महिला से कहासुनी की और फिर अचानक हिंसक हो गया. आरोपी ने महिला के हाथ मरोड़े, उनके बाल खींचे और उन्हें खेत में पटक दिया. हमले में महिला के सिर और हाथों में गंभीर चोटें आईं. घटना की क्रूरता इस बात से जाहिर होती है कि पीड़िता शारीरिक रूप से कमजोर और बुजुर्ग थी फिर भी आरोपी ने कोई रहम नहीं दिखाया.
वायरल वीडियो ने खोली पोल
घटना का लाइव वीडियो किसी ग्रामीण ने बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में युवक की बर्बरता और महिला की चीखें स्पष्ट देखी जा सकती हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया है और प्रशासन पर त्वरित कार्रवाई का दबाव बढ़ गया है. ग्रामीणों ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.
पुलिस प्रशासन हरकत में
वायरल वीडियो के आधार पर मधुबन थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक की पहचान कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है. दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया है और मेडिकल जांच के लिए उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है.
UP: मऊ में मानवता शर्मसार, खेत में बुजुर्ग महिला को बेरहमी से पीटा, आरोपी की तलाश जारी
1