UP: महोबा में दलदल भरे रास्ते से गुजरने के लिए लोग मजबूर, डीएम से मिलकर लगाई गुहार

by Carbonmedia
()

UP News: उत्तर प्रदेश में जहां एक ओर सरकार हाईटेक शहर बनाने की बात कर रही है तो वहीं महोबा जनपद में लोग एक अदद पक्की सड़क के लिए तरस रहे हैं. सालों बाद भी विकास खंड कबरई अंतर्गत ग्राम कहरा के लछऊकुआं मोहल्ले में सड़क नहीं पाई है. बारिश के दिनों में तो ये सड़क और बदहाल हो जाती है. लोगों को कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है. गुस्साए लोगों ने सोमवार को जिलाधिकारी से मुलाक़ात की और पक्की सड़क बनवाने की गुहार लगाई.  
महोबा के लछऊकुआं मोहल्ले में सालों से सड़कें नहीं बनी हैं. ऐसे में लोगों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के दिनों में ये कच्चा रास्ता दलदल में तब्दील हो जाता है, जिससे बच्चों का स्कूल जाना, मरीजों को अस्पताल पहुंचाना और किसानों का खेतों तक पहुंचना तकरीबन नामुमकिन हो जाता है. इस रास्ते के कारण उनकी दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित होती है. 
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की अपीलगांव में सड़कों की खस्ता हालत को नाराज स्थानीय लोगों ने जिला अधिकारी से मिलकर सड़क निर्माण की मांग की है. एक महिला रानी देवी ने कहा कि शादी के बाद से वह इसी रास्ते से गुजर रही हैं जो उनके लिए नासूर बन गया है. यहां हमेशा फिसलने का डर हमेशा बना रहता है. कई महिलाएं गिरकर चोटिल भी हो चुकी हैं.  ग्रामीणों ने कहा कि वो कई बार अधिकारियों को अपनी समस्याओं से अवगत करा चुके हैं लेकिन, हर बार आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला.
ग्रामीणों ने कहा कि चुनाव के समय नेताओं द्वारा बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं लेकिन, चुनाव जीतने के बाद कोई भी उनकी सुध लेने नहीं आता. ग्रामीणों ने अब डीएम को ज्ञापन दिया है. जिस पर डीएम ने आठ दिन के भीतर उनकी समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया है. जिसके बाद लोगों की कुछ उम्मीद जगी है. उन्होंने कहा कि अब अगर सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं हुआ तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे. 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment