उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ड्रोन के जरिये अफवाह और डर फैलाने की घटनाओं को लेकर सख्त रुख अपनाया है. योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि, जो लोग ड्रोन का इस्तेमाल कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने के लिए कर रहे हैं, उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट और जरूरत पड़ी तो राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई की जाएगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिना अनुमति के ड्रोन उड़ाना अब पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि या डर पैदा करने की कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी को निर्देश दिए हैं कि सभी जिलों में ड्रोन गतिविधियों की समीक्षा की जाए और जरूरी हो तो सख्त कार्रवाई की जाए.
ड्रोन मॉनीटरिंग सिस्टम मजबूत करने के निर्देश
सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि हर जिले में ड्रोन मॉनीटरिंग सिस्टम को मजबूत किया जाए और इसके दुरुपयोग पर कड़ी निगरानी रखी जाए. साथ ही, उन्होंने सभी जिलों में नियमित पेट्रोलिंग कराने और आमजन में सुरक्षा का भाव बनाए रखने की बात भी कही है.
ड्रोन तकनीक का तेजी से बढ़ा है इस्तेमाल
बीते कुछ वर्षों में ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल खेती, फोटोग्राफी, निगरानी और रक्षा क्षेत्र में बढ़ा है लेकिन इसके साथ ही इसका दुरुपयोग भी सामने आया है. खासकर संवेदनशील इलाकों, भीड़भाड़ वाले स्थानों और धार्मिक आयोजनों में ड्रोन उड़ाने से अफरा-तफरी की स्थिति बनती है. हाल ही में प्रदेश के कुछ जिलों में बिना अनुमति ड्रोन उड़ाए जाने की घटनाएं सामने आई थीं जिससे जनता में दहशत का माहौल बन गया था.
‘प्रदेश में कानून व्यवस्था के साथ कोई समझौता नहीं’
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं होगा. जो भी तकनीक का दुरुपयोग करेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा. ड्रोन जैसी आधुनिक तकनीक समाज की भलाई के लिए है, न कि अफरा-तफरी फैलाने के लिए है. उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन को चाहिए कि वो हर हाल में जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करें.
सीएम योगी के इस सख्त संदेश के बाद सभी जिलों में ड्रोन गतिविधियों की निगरानी और नियंत्रण को लेकर प्रशासन सक्रिय हो गया है. सरकार चाहती है कि तकनीक का इस्तेमाल सकारात्मक हो, न कि जनता के बीच भय फैलाने के लिए.
आखिर क्यों पड़ी इस एक्शन की जरूरत?
दरअसल पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ड्रोन की दहशत है जिसको लेकर ग्रामीण ख़ुद रात में पहरा देते हुए नज़र आए है लेकिन अब सीएम की चेतावनी के बाद अधिकारी एक्शन में आयेंगे और ड्रोन की अफवाह और ड्रोन की गतिविधि पर नजर रखेंगे. ताकि ड्रोन से अफवाह और भय व्याप्त करने वालो पर कठोर कार्रवाई की जा सके.
UP में ड्रोन उड़ाने वालों पर योगी सरकार सख्त, गैंगस्टर एक्ट और NSA की कार्रवाई की तैयारी
1