उत्तर प्रदेश के मेरठ के सूरजकुंड इलाके में शनिवार शाम एक दर्दनाक हादसे में इंडियन स्पोर्ट्स कंपनी के मालिक हरविंदर सिंह उर्फ पिंटू की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार हरविंदर सिंह अपनी फैक्ट्री में फर्स्ट फ्लोर से सेकंड फ्लोर जा रहे थे, इसी दौरान खुली लिफ्ट में उनकी गर्दन फंस गई. गंभीर रूप से घायल अवस्था में परिजन उन्हें तत्काल प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं मौके पर अफरा-तफरी का महौल बन गया.
मौके पर मौजूद एक कर्मचारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि, वो घटना के समय वहीं मौजूद थे. शाम को सभी का घर जाने का समय हो रहा था, तभी हरविंदर सिंह नीचे से ऊपर सेकंड फ्लोर पर जाने लगे, तभी अचानक लिफ्ट बंद हो गई. हरविंदर सिंह ने जैसे ही आवाज देने के लिए अपना सिर लिफ्ट से बाहर निकाला, तभी लिफ्ट दोबारा चल पड़ी.
लिफ्ट में गर्दन फंसने से मौत
इस दौरान हरविंदर सिंह की गर्दन लिफ्ट में फंस गई. इसके बाद वह बुरी तरह घायल हो गए. उनको अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं इस घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस की प्राथमिक जांच में हादसा लिफ्ट की सुरक्षा व्यवस्था में चूक का बताया जा रहा है.
पुलिस घटना की हर पहलू की कर रही जांच
वहीं इस घटना के संबंध में मेरठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि, उक्त घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. साथ ही लिफ्ट की स्थिति व तकनीकी सुरक्षा मानकों को भी परखा जाएगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सटीक कारणों की पुष्टि हो सकेगी. मामले में कार्रवाई जारी है.
ये भी पढ़ें: अलीगढ़ में दो नाबालिग लड़कियों को बनाया बंधक, पुलिस ने होटल में दबिश देकर किया बरामद
UP: मेरठ में लिफ्ट में गर्दन फंसने से स्पोर्ट्स कारोबारी की मौत, जानें- कैसे हुआ हादसा?
1