अखिल भारतीय इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद राशिदी के के खिलाफ समाजवादी पार्टी की महिला विंग ने लखनऊ में एफआईआर दर्ज कवाई है. राशिदी ने सपा सांसद डिंपल यादव के खिलाफ एक चैनल की डिबेट में बेहद आपत्तिजनक टिपण्णी की थी . जिसके बाद सियासी गलियारे में ये मामला तूल पकड़ गया था. सपा समेत सभी राजनीतिक दलों ने मौलाना की टिपण्णी का विरोध किया था.
सपा नेता जूही सिंह पार्टी की महिला विंग के साथ गोमती नगर थाने पहुंची और मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ तहरीर सौंपी. शिकायत में मौलाना साजिद रशीदी पर डिंपल यादव के खिलाफ अपमानजनक भाषा का उपयोग करने का आरोप लगाया गया है, जिसे पार्टी ने अस्वीकार्य और आपत्तिजनक माना है.
मौलाना को माफी मांगने का दिया था समय
जूही सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि साजिद रशीदी ने हमारे सांसद के खिलाफ अपमानजनक भाषा का उपयोग किया है. हमने केस दर्ज करने के लिए लिखित शिकायत सौंपी है. केस जरूर दर्ज होगा. हमने उन्हें माफी मांगने के लिए भी समय दिया था. लेकिन रशीदी ने माफ़ी नहीं मांगी लिहाजा अब उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई होगी.
टीवी डिबेट में की थी टिपण्णी
ये विवाद मौलना साजिद रशीदी की उन टिप्पणियों से शुरू हुआ, जिसमें उन्होंने दिल्ली मस्जिद में डिंपल यादव के पहनावे को अनुचित और इस्लाम-विरोधी बताया था. और बेहद आपत्तिजनक टिपण्णी कर दी. उनका बयान जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, समाजवादी पार्टी के साथ-साथ सभी राजनीतिक दलों ने इसकी निंदा की और मौलाना से माफ़ी मांगने को कहा.
मौलाना पर एफआईआर दर्ज हुई
मौलाना साजिद के खिलाफ विभूति खंड पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (BNS) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की कई धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.
डिंपल यादव के समर्थन में बीजेपी
सपा सांसद डिंपल के खिलाफ अनुचित टिपण्णी को लेकर राजनीति भी शुरू हो गयी है, भाजपा मौलाने के बहाने अखिलेश यादव की चुप्पी पर सवाल उठा रही है. भाजपा आरोप लगा रही है कि अखिलेश यादव इसलिए नहीं बोल रहे कि कहीं मौलाना के खिलाफ टिपण्णी से मुस्लिम मतदाता नाराज न हो जाएं. यही नहीं भाजपा सांसदों ने सोमवार को डिंपल यादव के समर्थन में संसद के बाहर प्रदर्शन भी किया.
UP: मौलाना साजिद रशीदी की बढीं मुश्किलें, डिंपल यादव पर विवादित बयान को लेकर सपा ने कराई FIR
2