उत्तर प्रदेश सरकार में खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने बिजली व्यवस्था को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हमारे पास बिजली पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं. बिजली की कोई कमी नहीं है. तकनीकी बाधा है, जिसमें सुधार के निर्देश दिए गए हैं. इस दौरान उन्होंने सपा सरकार पर भी हमला किया.
खेल मंत्री मंगलवार को मऊ पहुंचे, जहां कलेक्ट्रेट परिसर में उन्होंने पत्रकारों से बात की और प्रदेश में बिजली आपूर्ति, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, पिछली सरकारों की नीतियों और कानून व्यवस्था जैसे कई मुद्दों पर अपनी बात रखी.
बिजली कटौती पर दिया ये जवाब
मंत्री गिरीश चंद्र यादव से जब बिजली की स्थिति पर कहा कि हमारे पास पर्याप्त बिजली है, कोई कमी नहीं है. कुछ स्थानीय तकनीकी कारणों से आपूर्ति बाधित होती है. संबंधित क्षेत्र में जेई को निर्देशित किया गया है कि वो बिजली आपूर्ति में बाधा का आकलन कर सुधार सुनिश्चित करें.
उन्होंने दावा किया कि मऊ में अब बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है. साल 2012 से 2017 तक मैनपुरी, इटावा, फिरोजाबाद, बदायूं और रामपुर जिलों को VIP माना जाता था. वहां 24 घंटे बिजली दी जाती थी, लेकिन मऊ अंधेरे में रहता था. आज ऐसा नहीं है. उन्होंने कहा कि जो अधिकारी जनता की बात नहीं सुनता, उस पर तत्काल कार्रवाई की जाती है. उस पर तत्काल कार्रवाई की जाती है.
समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला
गिरीश यादव ने इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और शिवपाल यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जब सत्ता हाथ से निकल गई तो ये लोग बौखलाहट में अनाप-शनाप बोल रहे हैं. अखिलेश यादव को जनता ने कभी जनादेश नहीं दिया. उन्हें सत्ता विरासत में मिली थी. आज जनता उन्हें पूरी तरह नकार चुकी है.
ईवीएम को लेकर पूछे सवाल पर उन्होंने कहा कि 2014 में जब चुनाव हुए, तब खुद अखिलेश मुख्यमंत्री थे, प्रशासन उनके हाथ में था. अगर ईवीएम में गड़बड़ी होती तो वो तभी क्यों नहीं बोले?
इनपुट- राहुल कुमार सिंह
UP Weather: यूपी में बारिश का दौर जारी, नोएडा-गाजियाबाद समेत 24 जिलों में आज झमाझम बारिश का अलर्ट
UP: यूपी में बिजली कटौती पर योगी के मंत्री का बड़ा बयान, ‘इलेक्ट्रिसिटी की कमी नहीं, तकनीकी गड़बड़ी है’
1