यूपी के रामपुर में डायल 112 की पीआरबी पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. पुलिस शिकायत की पूछताछ करने के लिए आरोपी के घर पहुंची थी, तभी परिवार के लोगों ने पुलिस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया और उन पर पत्थर भी बरसाए. जिसके बाद पुलिसवालों को वहां से जान बचाकर भागना पड़ा.
खबर के मुताबिक मिलक थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर गांव से देर रात 9:48 पर 112 पर कॉल की गई, जिस पर मौके पर पीआरबी पहुंची और पुलिस कर्मियों ने कॉलर से पूरा मामला जाना. इसके बाद उन्होंने आरोपी के घर के बाहर जाकर पूछताछ शुरू की. लेकिन, आरोपी के परिजनों ने पुलिस पार्टी पर हमला बोल दिया.
पीआरबी की टीम पर हमला
इस दौरान लोगों ने पुलिस पीआरबी पर पत्थर और डंडे बरसाए गए, जिससे पीआरबी भी क्षतिग्रस्त हुई है. पुलिस वालों ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई. इस हमले में कांस्टेबल पुष्पेंद्र घायल हो गए. जिसके बाद उसने थाना मिलक पर कॉल करके पूरी घटना बताई.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, पुलिस को देखते ही आरोपी मौके से भाग गए. हेड कांस्टेबल पुष्पेंद्र की तहरीर पर दो महिलाओं समेत आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके अलावा 6-7 अज्ञात पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
शिकायत की पूछताछ करने पहुंची थी पुलिस
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए कांस्टेबल पुष्पेंद्र ने कहा कि सोमवार रात को रामपाल नाम के शख्स ने डायल 112 को सूचना दी थी. जब पुलिस नरसिंहपुर पहुंची. रामपाल ने गांव के युवक शिवम की शिकायत की, जिसके बाद पुलिस जब शिवम् के घर पहुंची तो वहां मौजूद लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया.
पुलिस ने घटना में शामिल एक आरोपी रंजीत को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है.
UP Weather: यूपी में आज फिर होगी झमाझम बारिश, आगरा, प्रयागराज समेत इन जिलों में IMD ने जारी की चेतावनी
UP: रामपुर में पुलिस की टीम पर हमला, गाड़ी तोड़ी, लाठी-डंडों से दौड़ाकर पीटा, एक आरोपी गिरफ्तार
1