लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपने दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे, यहां उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा. उत्तर प्रदेश के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह (Dinesh Pratap Singh) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendr Modi) की मां के अपमान का सवाल उठाते हुए मोर्चा खोल दिया. साथ ही समर्थकों के साथ उन्होने विरोध दर्ज कराया.
पुलिस के हस्तक्षेप के बाद राहुल गांधी के काफिले में शामिल गाड़ियां आगे की तरफ बढ़ीं. बटोही में हरचंदपुर विधानसभा के बूथ अध्यक्षो के संवाद का कार्यक्रम था जिसे रद्द करना पड़ा. राहुल गांधी ने कुशवाहा समाज के लोगों से मुलाकात कर पीडीए का नारा बुलंद किया.
इसके बाद राहुल गांधी गोरा बाजार के अशोक स्तंभ का लोकार्पण कर ऊंचाहार पहुंचे और बूथ अध्यक्षों से संवाद किया. इसके बाद वे रात्रि विश्राम के लिए एनटीपीसी गेस्ट हाउस पहुंच गए.
दिनेश प्रताप सिंह ने प्रियंका गांधी को कहा ‘शूर्पणखा’
उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने पत्रकार वार्ताकर राहुल गांधी के परिवार पर निशाना साधा. योगी के मंत्री ने प्रियंका गांधी की तुलना ‘शूर्पणखा’ से की है. मंत्री के बयान के बाद कांग्रेस ने इसे आड़े हाथों लेते हुए पलटवार किया है. पूर्व एमएलसी दीपक सिंह ने मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को भाषा की मर्यादा समझा दी.
रायबरेली में तैनात रही भारी पुलिस
राहुल गांधी ने दौरे के दूसरे दिन 69 हजार शिक्षक भर्ती घोटाले के पीड़ितों से मुलाकात की और उनकी आवाज बनने का आश्वासन दिया. इसके साथ ही शहर के व्यापारियों और कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की है. वहीं राहुल गांधी के दौरे दूसरे दिन सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंध दिखी.
विधायक मनोज पांडेय ने बैठक का किया बहिष्कार
एनटीपीसी गेस्ट हाउस के बाहर फोर्स तैनात थी, किसी को भी बिना अनुमति प्रवेश वर्जित था. इसके बाद राहुल की गाड़ी निकली और दिशा की बैठक में पहुंचे. इस दौरान विधायक मनोज पांडेय ने विरोध जताकर बैठक का बहिष्कार किया. कुछ देर बाद राहुल गांधी भी बाहर आये और वोट चोरी का मुद्दा उठाते नजर आए.
UP: मथुरा में पुलिस की रिवॉल्वर छीनकर रेप के आरोपी ने की भागने की कोशिश, मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया
UP: राहुल गांधी का दो दिवसीय रायबरेली दौरा, मंत्री के विरोध से लेकर और क्या-क्या हुआ?
5