UP News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक कोरियर डिलीवर कंपनी के मैनेजर को गोदाम के सामने ही गोली मार दी गई. आरोपी मैनेजर से काम मांगने आया था. जिसके बाद उसने मैनेजर को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया. ये पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसमें आरोपी को देखा जा सकता है. आरोपी की पहचान हो गई है. पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये घटना वाराणसी के चितईपुर थाना क्षेत्र की है, जहां एक कोरियर डिलीवर करने वाली कंपनी के मैनेजर विकास तिवारी गोदाम पर थे. रात होने की वजह से गोदाम को बंद करने का समय हो गया था. उस समय वो अकेले ही गोदाम पर थे, तभी एक शख्स उनके काम मांगने के लिए आया. उसने विकास से पूछा कि यहां पर काम कैसे मिलेगा? जिस पर विकास ने उसे कल अगले दिन आने के लिए कहा और कहा कि हम आपको बता देंगे.
कहासुनी के बाद मैनेजर को मारी गोलीइसके बाद आरोपी शख्स वहां से चला गया. लेकिन, आधे घंटे बाद वो एक बार फिर से वापस लौटा. जिसके बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, इतनी देर में ही आरोपी ने मैनेजर के ऊपर फायर कर दिया. ये गोली मैनेजर के चेहरे को छूते हुए निकल गई. जिससे वो घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंचकर घायल मैनेजर को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया जहां उनकी स्थिति सामान्य बनी हुई है.
पुलिस ने इस मामले की जाँच शुरू कर दी है. मौके पर लगे सीसीटीवी में पूरा घटनाक्रम क़ैद हो गया है. जिसमें आरोपी शख्स को देखा जा सकता है. वीडियो के आधार पर आरोपी की पहचान हो गई है. पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है. आरोपी ने मैनेजर पर गोली क्यों चलाई इसकी वजह अब तक पता नहीं चल पाई हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.
UP: वाराणसी में कोरियर कंपनी के मैनेजर को मारी गोली, काम मांगने आया था आरोपी
1