सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बीच उत्तर प्रदेश के शामली जनपद के कस्बा जलालाबाद स्थित पीएम श्री स्कूल से एक शर्मनाक मामला सामने आया है. यहां स्कूल की प्रधानाचार्या गीता द्वारा भरी क्लास में एक छात्र का ड्रेस उतरवा कर दूसरे छात्र को पहनाने का वीडियो वायरल हुआ है, जबकि मिड डे मील योजना में 30 लीटर दूध में लगभग 15-20 लीटर पानी मिलाया जा रहा है.
वीडियो वायरल होने के बाद ADM सत्येंद्र सिंह ने मामले की जांच एसडीएम को सौंप दी है. कस्बा जलालाबाद स्थित पीएम श्री स्कूल में कक्षा चार में पढ़ने वाले निहाल वर्मा नाम के छात्र की भरी क्लास में ड्रेस उतरवा कर मोहम्मद अली खान नाम के छात्र को पहनाने का मामला सामने आया है.
प्रधानाचार्या गीता ने निहाल की ड्रेस उतरवाकर मोहम्मद अली को पहनाई और उसे किताबें, पेंसिल आदि देकर उसका फोटो भी खींचा. निहाल वर्मा इस घटना से शर्मिंदा था उसने बताया कि मैंने मना किया था, लेकिन प्रधानाचार्या ने मुझे मजबूर किया. मैं शर्म के मारे क्लास में दुबक गया था. वहीं मोहम्मद अली खान ने कहा कि मुझे नहीं पता था कि यह ड्रेस किसी और की है, प्रधानाचार्या ने मुझे पहनाई.
मिड डे मील में फर्जीवाड़ा
इसके अलावा स्कूल में मिड डे मील योजना में भी बड़ा घोटाला सामने आया है. एक वीडियो में कक्षा चार की 18 छात्राओं की फर्जी अटेंडेंस लगाई गई दिखाई गई, जो 11 जुलाई को स्कूल में उपस्थित ही नहीं थीं. क्लास टीचर ममता, जिनकी अनुपस्थिति में यह फर्जीवाड़ा हुआ ने कहा कि मैंने तो ऐसा कुछ नहीं किया, लेकिन प्रधानाचार्या ने मेरी क्लास की 18 छात्राओं की फर्जी अटेंडेंस लगाई और उनका भोजन भी एक्स्ट्रा में बनवाया गया. यह सामग्री प्रधानाचार्या द्वारा बंदरबांट की गई, जो उनकी लालची मानसिकता को दर्शाता है.
दूध में पानी मिलाने का मामला
तीसरा वीडियो स्कूल की रसोई माता सीमा द्वारा 30 लीटर दूध में लगभग 20 लीटर पानी मिलाने का है. सीमा ने बताया कि मुझे प्रधानाचार्या के निर्देश पर ऐसा करना पड़ता है. स्कूल में 60 रुपये लीटर दूध आता है, और 20 लीटर पानी मिलाने से 1200 रुपये की बचत हो जाती है.
प्रधानाचार्या पर पहले भी हुई कार्रवाई
जानकारी में आया कि प्रधानाचार्या गीता इससे पहले भी दो बार ऐसे ही मामलों में सस्पेंड हो चुकी हैं. खंड शिक्षा अधिकारी की जांच में पाया गया था कि गीता ने मिड डे मील की सामग्री को बेच दिया था, जिसके लिए उसे सस्पेंड किया गया था.
कार्रवाई के आदेश
ADM सत्येंद्र सिंह ने वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पीएम श्री स्कूल से जुड़ा यह मामला बहुत गंभीर है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम हामिद हुसैन को जांच सौंप दी गई है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
UP: शामली के पीएम श्री स्कूल में 30 लीटर दूध में मिलाया जा रहा 20 लीटर पानी, जांच के आदेश
1