UP News: उत्तर प्रदेश के शामली में मंगलवार रात उस समय हडकंप मच गया, जब भारत सरकार लिखी गाड़ी से बदमाशों ने एक कंपनी की कार रोककर 29 लाख रुपये लूट लिए. घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आरोपियों ने वारदात को इतनी तेजी से अंजाम दिया कि कंपनी के कर्मचारी कुछ समझ ही नहीं पाए.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने हाईवे पर चेकिंग अभियान चलाकर बदमाशों को पकड़ने का अभियान शुरू कर दिया है. मामला सदर कोतवाली के शामली बाईपास का है. बताया जा रहा है कि पानीपत निवासी धागा व्यापारी ललित का कैशियर अनिल अपने ड्राइवर सतनाम के साथ मेरठ से 29 लाख रुपये लेकर पानीपत लौट रहा था.
इस दौरान उनकी कार शामली बाईपास पर पहुंची, तभी एक बोलेरो कार ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया. बोलेरो पर ‘भारत सरकार’ का बोर्ड लगा था, जिससे कैशियर घबरा गया था, उसे लगा वाकई सरकारी गाड़ी है. इससे पहले वो कुछ समझता गाड़ी में से पांच बदमाशों ने तुरंत कैशियर की कार में घुसकर नकदी से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए. वारदात इतनी तेज हुई कि अनिल और सतनाम कुछ समझ ही नहीं पाए.
DIG फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे
फौरन ही लूट की सूचना पर डायल 112 को दी, जिसपर जिले के पुलिस अलर्ट हो गई. मौके पर डीआईजी अभिषेक सिंह, एसपी रामसेवक गौतम, एएसपी संतोष कुमार, सीओ सिटी अमरदीप मौर्य और सीओ थानाभवन भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे. पुलिस ने कैशियर और ड्राइवर से पूछताछ की और घटनास्थल का निरीक्षण किया. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने और संदिग्ध गाड़ी की पहचान के लिए जांच शुरू की.
पुलिस टीमें गठित
वहीं एएसपी संतोष सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं. उन्होंने दावा किया कि जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. लेकिन, भारत सरकार लिखी गाड़ी से इस तरह हाइवे पर लूट ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं.