UP: सपा विधायक आरके वर्मा को PDA पाठशाला चलाना पड़ा भारी, केस दर्ज, स्कूल का हेडमास्टर सस्पेंड

by Carbonmedia
()

यूपी के प्रतापगढ़ में बंद स्कूल में पीडीए पाठशाला चलाना सपा विधायक डॉ आरके वर्मा को भारी पड़ गया. इस मामले में आरके वर्मा समेत तीन लोगों के खिलाफ फतनपुर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. जबकि स्कूल के हेडमास्टर बृजेश सिंह को निलंबित कर दिया गया है. 
पुलिस ने BNS की धारा 329(4), 189(2), 127(2), की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. सपा विधायक पर इससे पहले भी निर्माणाधीन पॉलिटेक्निक भवन के घटिया निर्माण की पोल खोलने पर मुकदमा दर्ज हो चुका है. 
बंद स्कूल में पीडीए पाठशाला चलाने का आरोप
मामला रानीगंज विधानसभा के गौरा ब्लॉक स्थित प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर कला का है. ये स्कूल मर्जर के तहत बंद हो गया है. आरोप है कि बुधवार को सपा विधायक यहां पहुंचे और स्कूल के गेट पर लगे ताले को तोड़कर अपने समर्थकों और बच्चों के साथ स्कूल में घुस गए और वहां पीडीए पाठशाला चलाई. 
सपा विधायक ने अपनी पार्टी और PDA का पोस्टर लगाकर PDA की पाठशाला का आयोजन किया और सरकारी विद्यालय में बच्चों को पढ़ाने का वीडियो भी बना कर वायरल करा दिया. वीडियो वायरल होते हुए बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया. जिसके बाद प्रशासन एक्शन में आया. 
सपा विधायक समेत तीन पर FIR
मामले की जांच में स्कूल के हेडमास्टर बृजेश सिंह को कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित करते हुए विभागीय जांच बिठा दी गई है. जबकि, दो शिक्षा मित्रों से PDA की पाठशाला आयोजन होने पर नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा गया है. इसके अलावा सपा विधायक आरके सिंह, शेर बहादुर यादव, अमरपाल यादव पर मुकदमा दर्ज किया गया है. 
इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी शैलेन्द्र लाल का कहना है खंड शिक्षा अधिकारी गौरा की शिकायत पर तीन पर मुकदमा दर्ज किया गया है. इनके ऊपर जबरन विद्यालय में घुसकर बच्चों को इक्कठा करके कार्यक्रम आयोजित करने के आरोप है, मामले में विधिक कार्रवाई जारी है.
सपा विधायक ने सरकार पर लगाया डराने का आरोप
केस दर्ज होने के बाद आरके वर्मा की प्रतिक्रिया भी सामने आई हैं. उन्होंने कहा कि जिस स्कूल में बाउंड्री वॉल ही नहीं है उसके गेट का ताला तोड़ने का बीएसए ने फतनपुर थाने मुकदमा दर्ज कराया है, यह सरकार डराने का काम कर रही है. संविधान के अनुच्छेद 21ए के तहत देश के बेटे बेटियों का शिक्षा मौलिक अधिकार है. 
भारत सरकार 2009 का बाल शिक्षा अधिकार कानून है जो 6 साल से 14 साल बेटे और बेटियों को अनिवार्य रूप से निःशुल्क शिक्षा का अधिकार है जिसके लिए हम लड़ रहे हैं. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 27 हजार विद्यालयों को बंद करने के चलते समाजवादी पार्टी पीडीए पाठशाला अभियान चलाया जा रहा है. 
आरके वर्मा ने कहा कि वो विधानसभा भ्रमण पर थे, तभी उन्होंने स्कूल के सामने छात्र-छात्राओं को इकट्ठा देखा, पूछने पर पता चला की वहां शिक्षक नहीं आए हैं. जिसके हम वहां रुके और छात्रों को प्रार्थना कराई. साथ किताब, कॉपी व पेंसिल आदि वितरित किया और बच्चों को फल खिलाया और वहां से चले गए रात में पता चला कि हम पर बीएसए द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई है हम इससे डरने वाले नहीं है और इसके लिए लगातार संघर्ष करते रहेंगे.
इनपुट- मनोज त्रिपाठी 
Umar Ansari: मुख्तार अंसारी का छोटा बेटा उमर अंसारी गिरफ्तार, किस मामले में पुलिस ने लिया एक्शन?

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment