UP Assembly Election 2027: यूपी में कितनी सीटों पर लड़ेगी कांग्रेस? अजय राय बोले- हमारी तैयारी 403 पर, बाकी नेतृत्व…

by Carbonmedia
()

UP News: 11 साल पूरे होने पर केंद्र सरकार जहां देशभर में अपने उपलब्धियां को गिनवा रही है, वहीं कांग्रेस बीजेपी पर पूरी तरह हमलावर है. भारतीय जनता पार्टी की तरफ से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज वाराणसी पहुंचे, जहां उन्होंने 11 साल में केंद्र सरकार द्वारा किए गए कार्यों का जिक्र किया. वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. इसके अलावा अजय राय ने 2027 को लेकर भारतीय जनता पार्टी को सीधे चुनौती दी है.
भाजपा ने जाति धर्म और परिवार के नाम पर एक दूसरे से लड़वाया – अजय राय  कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान कहा कि – बीते 11 साल में भारतीय जनता पार्टी द्वारा ऐसा कोई काम नहीं किया गया है जिससे जनता को सीधे लाभ पहुंचा हो. वाराणसी की बात कर ली जाए तो सिर्फ यहां पर 11 साल में मार्केटिंग किया गया है. बंदरगाह, टीएफसी सेंटर, रुद्राक्ष सेंटर सहित विश्वनाथ कॉरिडोर के अलावा कई केंद्र पर हजारों करोड रुपए लगाए गए लेकिन यह सभी स्थल जनता से सीधे जुड़े हैं कि नहीं यह खुद काशी की जनता जानती है.
पंजाब जा रही ट्रेन में महिला की हुई मौत, शव के साथ सफ़र कर रहे थे परिजन, शिकायत के बाद…
इसके अलावा अजय राय ने सीधे तौर पर बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा है कि – मैं एक छोटा सा कार्यकर्ता हूं. 2014, 2019, 2024 में क्रमशः मेरे वोट में बढ़ोतरी हुई है और मैं दावे के साथ कहता हूं कि 2029 के पहले 2027 में बीजेपी को हराकर दिखाऊंगा. वहीं गठबंधन वाले सवाल पर अजय राय ने एक बार फिर स्पष्ट किया कि 403 विधानसभा सीट पर हम संगठन सृजन का कार्य कर रहे हैं, सपा से गठबंधन वाले फैसले पर राष्ट्रीय नेतृत्व का निर्णय स्वीकार होगा.
थप्पड़ कांड को लेकर भाजपा पर अजय राय का निशाना  जौनपुर में राजभर समाज के नेता को सार्वजनिक तौर पर मारे गए थप्पड़ पर उन्होंने कहा कि – किसी भी सभ्य समाज में इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता. दरअसल इसके पीछे भारतीय जनता पार्टी की साजिश है. वह एक जाति को दूसरे जाति से, एक धर्म को दूसरे धर्म से और अब एक परिवार को दूसरे परिवार से लड़वाना चाहती है और यह उसका प्रमाण है.
पंचायत चुनाव तय करेगा विधानसभा का टिकट
 अजय राय ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान कहा कि – पंचायत चुनाव में जो भी हमारे कार्यकर्ता अच्छा प्रदर्शन करेंगे, जीत कर आएंगे, निश्चित ही वह 2027 विधानसभा चुनाव टिकट के भी हकदार होंगे. हम यूपी पंचायत चुनाव को लेकर पूरी तैयारी में जुटे हैं.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment