UP News: आज अलीगढ़ दौरे पर रहेंगे सीएम योगी, 188 परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

by Carbonmedia
()

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज 5 अगस्त को अलीगढ़ दौरे पर रहेंगे, योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुटा हुआ है. मुख्यमंत्री का यह दौरा काफी खास  होगा, जिसमें प्रशासनिक समीक्षा से लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद और आमजन को संबोधित करने वाली जनसभा शामिल है. 
मुख्यमंत्री के दौरे की रूपरेखा स्पष्ट होने के बाद जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कलेक्ट्रेट सभागार में सभी विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम से संबंधित सभी पहलुओं पर चर्चा की और प्रत्येक अधिकारी को उनकी जिम्मेदारी स्पष्ट रूप से सौंपी. 
अधिकारियों ने जनसभा स्थल का किया निरीक्षण
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की लापरवाही या ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सभी अधिकारी अपने विभागीय कार्यों की निगरानी स्वयं करेंगे और प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे. स्थल निरीक्षण में जुटा प्रशासनिक अमला कार्यक्रम की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए डीएम संजीव रंजन, एसएसपी संजीव सुमन खान,  सहित अन्य अधिकारियों ने हेलीपैड से लेकर जनसभा स्थल तक निरीक्षण किया.
ये है सीएम योगी का अलीगढ़ में कार्यक्रम
नुमाइश ग्राउंड, जहां मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे, वहां मंच निर्माण, बैरिकेडिंग, सुरक्षा, वॉशरूम, पेयजल आदि की व्यवस्थाओं का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर 5 अगस्त की सुबह 9:55 बजे अलीगढ़ के ITI मैदान में उतरेगा. इसके पश्चात वह 10:00 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे, जहां वे 11:15 बजे तक मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे. 
इसमें स्थानीय सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं अन्य जनप्रतिनिधि शामिल रहेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री मंडलीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे जिसमें विभिन्न विकास योजनाओं, कानून-व्यवस्था, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, नगर विकास, औद्योगिक विकास जैसे प्रमुख विभागों की प्रगति पर चर्चा होगी. बैठक में अलीगढ़, एटा, कासगंज, हाथरस जिलों के अधिकारी शामिल होंगे.
नुमाइश ग्राउंड में जनसभा को करेंगे संबोधित
दोपहर 12:30 बजे मुख्यमंत्री नुमाइश ग्राउंड में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इसमें भारी संख्या में आमजन की उपस्थिति की संभावना है. इसके लिए विभिन्न गांवों, शहरी क्षेत्रों और संगठनों से लोगों को आमंत्रित किया गया है. मुख्यमंत्री जनसभा में विकास परियोजनाओं की जानकारी देंगे, नई घोषणाएं कर सकते हैं और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखेंगे. 
इसके अतिरिक्त कुछ परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी प्रस्तावित है. मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा भी रहेंगे. वे ऊर्जा परियोजनाओं की समीक्षा में शामिल होंगे और बिजली से संबंधित समस्याओं पर बात करेंगे. अलीगढ़ जिले में विद्युत आपूर्ति से संबंधित समस्याएं लंबे समय से चर्चा का विषय रही हैं, ऐसे में इस दौरे के दौरान कुछ अहम घोषणाएं होने की संभावना है.
सीएम दौरे के मद्देनजर स्कूलों की एक दिन की छुट्टी घोषित
योगी आदित्यनाथ के दौरे के देखते हुए अलीगढ़ की स्कूलों में एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है. इस संबंध में बीएसए की पत्र भी जारी कर दिया गया है. बीएसए की ओर से जारी पत्र में कहा गया, जो स्कूल संचालक स्कूलों को खोलेंगे उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
1200 करोड़ की योजना का करेंगे शिलान्यास
इसके अलावा शहर में यातायात व्यवस्था बदली जाएगी. हेलीपैड से कलेक्ट्रेट और वहां से नुमाइश ग्राउंड तक मुख्यमंत्री के काफिले की निर्बाध आवाजाही के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किए जा रहे हैं. आमजन की असुविधा न हो इसके लिए यातायात पुलिस की तरफ से विशेष योजना बनाई गई है. योगी आदित्यनाथ ने यहां 1200 करोड़ की 188 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. सीएम योगी यहां से आगरा रवाना होंगे.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment