उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर के चर्चित पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सीतापुर पुलिस ने दो शूटरों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है. पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड में मारे गए दोनों शूटर्स पर एक-एक लाख रुपये का इनाम था. एसटीएफ और पुलिस ने संयुक्त रूप से इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.
इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सीतापुर के महोली निवासी पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड में वांटेड एक-एक लाख रुपये के इनामी बदमाश संजय तिवारी और राजू तिवारी की गुरुवार को पुलिस से पिसावां में मुठभेड़ हो गई. पुलिस मुठभेड़ में दोनों बदमाश घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने दोनों अपराधियों को मृत घोषित कर दिया.
अपराधियों ने पुलिस पर की फायरिंग
इस बावत, पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि पिसावां महोली मार्ग पर पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम काम्बिंग कर रही थी. इसी दौरान शूटर संजय तिवारी और राजू तिवारी बाइक से जा रहे थे. पुलिज ने बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया तो दोनों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया.
पुलिस की जवाबी फायरिंग में लगी गोली
उन्होंने कहा कि, अपराधियों की तरफ से की गई फायरिंग के जवाब में पुलिस ने क्रॉस फायरिंग की. इस मुठभेड़ में दोनों को गोली लग गई, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. दोनों मिश्रित के अटवा निवासी हैं. इन पर हत्या का प्रयास, हत्या और अन्य कई गंभीर मामले दर्ज थे.
ये है मामला
दरअसल, पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की 8 मार्च को लखनऊ दिल्ली नेशनल हाईवे पर थाना इमलिया सुल्तानपुर इलाके के हेमपुर रेलवे ओवरब्रिज पर दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल दोनों अपराधियों को ढेर कर दिया है.
ये भी पढ़ें: इलाहाबाद हाईकोर्ट में पांच नए न्यायाधीशों ने ली शपथ, जजों की संख्या बढ़कर हुई 83
UP News: पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता, एनकाउंटर में दोनों बदमाश ढेर
3