यूपी के भदोही से एक हैरान करने वाला कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पूरे भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद “एक पेड़ मां के नाम -पार्ट 2” में मोदी समेत प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पदयात्रा करते हुए नया कीर्तिमान बनाया है, वहीं जिले के प्रभारी मंत्री के सहयोगी पुलिस लाइन के सामने राजकीय विद्यालय में हरे अकेले पेड़ काटे को इस स्कूल में रखा गया है।
स्कूल की सोमा खराब कर रहे पेड़ केटे जाने के सवाल पर मंत्री एके शर्मा ने कहा कि पेड़ काटने वाली बात कहीं नहीं होती लेकिन कहीं ऐसा होता है तो उसे देखा जाएगा। भदोही जिले में विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून 2025) के अवसर पर इस ‘एक पेड़ के नाम’ पार्ट-2 में प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने पर्यावरण को हरा-भरा बनाए रखने और पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए विशेष अभियान की घोषणा की, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले चरण में शुरू किया।
कैबिनेट मंत्री ने क्या बताया? उत्तर प्रदेश सरकार में नगर विकास, शहरी समग्र विकास, ऊर्जा एवं रोजगार संवर्धन संयोजन, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत के केंद्रीय मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री अरविन्द कुमार शर्मा नीके शर्मा ने बताया कि प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को अपनी मां के नाम पर एक पेड़ लगाना चाहिए और हम भी और जिले के मल्लूपुर ग्राम सभा में वृक्षारोपण आयें। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जो भी पेड़ काटता है वह उनकी गलत सफ़ाई कार्रवाई की गारंटी है।
भदोही जिले के प्रभारी मंत्री एके शर्मा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रदेश में रिकार्ड ने एक दिन में 37 करोड़ का रिकॉर्ड बनाया है। सृष्टि को बचाने के लिए ही संयंत्र लगा सेवा कर रहे हैं। मीन पीपल का पौधा जो ऑक्सीजन देने वाला सबसे शानदार पेड़ है और इसके पौराणिक कथाओं का भी वर्णन है। वहीं अव्यवस्थित के सवाल पर प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आप खुद पेड़ लगा रहे हैं लेकिन जिले में कई जगहों पर हरे भरे पद पर इस अभियान को पलीता लगा दिया गया है लेकिन कहा गया है कि ऐसी बात नहीं है कि कहीं कोई पेड़ गायब है तो उसे देखा जाएगा और कार्रवाई की जाएगी।
एक दिन में इंजीनियरिंग विभाग भदोही जिले के विभिन्न स्थानों पर “एक पेड़ माता का नाम -पार्ट 2” 2025 के तहत वन विभाग के तहत पौधारोपण विभाग के रूप में 300000, पर्यावरण विभाग 45000, ग्राम विकास विभाग 585000, आवास विकास विभाग बीडीए 7800, लोक निर्माण विभाग 7600, नगर विकास विभाग 19900, जल निगम 4800, श्याम विभाग 19000, कृषि विभाग 168700, पशुधन विभाग 4200, उद्यान विभाग 3000, उद्योग विभाग 8800, उच्च शिक्षा विभाग 8900, सीना विभाग (नहर) 9800, शहरी शिक्षा 6000, श्रम विभाग 2800, पशुपालन विभाग 2100, उद्यान विभाग 66000, पुलिस विभाग 9000, स्वास्थ्य विभाग 5000, उच्च शिक्षा विभाग 10800, ऊर्जा विभाग 2500, राजस्व विभाग 45000 सहित विभिन्न जिलों में रुद्राक्ष और सिन्दूर के साथ जामिन, आम, अमरूद, पीपल, पाकड़, बरगद, मिडिल, नीम, शीशम, अर्जुन, सेमल, कांजी आदि विशेषज्ञों के उपाय रोपित किये गये।
UP News: भदोही में एक तरफ पेड़ लगाने की मुहिम तो दूसरी तरफ काटे गए हरे-भरे पेड़, जानें पूरा मामला
4