UP DGP Rajiv Krishan: उत्तर प्रदेश के डीजीपी राजीव कृष्ण अब प्रदेश की कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाने में जुट गए हैं. जिसके तहत उन्होंने प्रदेश के 21 आईपीएस अधिकारियों को अहम जिम्मेदारी दी है. इन अधिकारियों को पुलिसिंग से जुड़े दस प्रमुख क्षेत्रों में सुधार के लिए क्या-क्या किया जाना चाहिए इसकी रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है. इन दस क्षेत्रों के लिए एक-एक अधिकारी मुख्यालय और एक-एक फील्ड में तैनात किया गया है.
इन सभी आईपीएस अधिकारियों को एक महीने के भीतर पुलिसिंग से संबंधित इन दस क्षेत्रों में सुधारों को लेकर रिपोर्ट तैयार करके डीजीपी को सौपेंगे. ताकि ये प्रभावी ढंग आगे का रोडमैप तैयार कर सके. इनकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्ययोजना तैयार की जाएगी. जिसके यूपी में पुलिसिंग व्यवस्था को और बेहतर किया जा सकेगा.
एक महीने में देनी होगी रिपोर्टडीजीपी राजीव कृष्ण ने इस बार में जानकारी देते हुए कहा कि सभी अधिकारियों को उनकी रुचि के अनुसार जिम्मेदारी दी गई है. इसके लिए इन्हें एक महीने का समय दिया गया है, इस दौरान ये अधिकारी इन सभी दस क्षेत्रों को लेकर रोडमैप तैयार कर सकेंगे, जिसके बाद इनका क्रियान्वयन शुरू होगा. इसका उद्देश्य है कि पुलिस व्यवस्था को पहले से अधिक प्रभावी, बेहतर और व्यवहारिक बनाया जा सके.
डीजीपी ने कहा कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि पुलिसकर्मियों पर अतिरिक्त बोझ न पड़े और इसे धरातल पर आसानी से लागू किया जा सके. उन्होंने कहा कि ये पहली बार है जब पुलिसिंग में सुधार के लिए एक सिपाही से लेकर एडीजी रैंक के अधिकारियों की भागीदारी होगी. इसके तहत पीड़ितों का भी फीडबैक लिया जाएगा. महिला पुलिसकर्मियों और अन्य संबंधित नागरिकों सुझाव भी रिपोर्ट में शामिल होंगे.
इन अफसरों को दी गई जिम्मेदारी1- महिला सशक्तीकरण एवं सुरक्षा क्षेत्र की जिम्मेदारी एडीजी महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन (WCSO) पद्मजा चौहान और एडीजी आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ को दी गई है. 2- साइबर अपराध नियंत्रण के लिए एडीजी साइबर क्राइम बीके सिंह, पुलिस कमिश्नर नोएडा लक्ष्मी सिंह3- अपराधियों के विरुद्ध जीरो टालरेंस नीति के लिए एडीजी क्राइम एसके भगत और एडीजी जोन वाराणसी पीयूष मोर्डिया4- पुलिस कल्याण क्षेत्र की जिम्मेदारी आइजी पुलिस कल्याण आरके भारद्वाज और पुलिस कमिश्नर आगरा दीपक कुमार5- कानून-व्यवस्था, बंदोबस्त, एटीएस, एएनटीएफ के लिए एडीजी कानून-व्यवस्था एवं एसटीएफ अमिताभ यश और एडीजी जोन कानपुर आलोक सिंह6- बेहतर पुलिस सेवाएं की जिम्मेदारी एडीजी तकनीकी सेवाएं नवीन अरोड़ा और एडीजी मेरठ जोन भानु भास्कर देखेंगे7- प्रतिभा और विशेषज्ञता का उपयोग के लिए आइजी स्थापना नचिकेता झा और पुलिस कमिश्नर लखनऊ अमरेंद्र सिंह सेंगर8- यातायात प्रबंधन क्षेत्र में एडीजी यातायात के सत्यनारायण और पुलिस कमिश्नर वाराणसी मोहित अग्रवाल9- तकनीक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस उपयोग के लिए एडीजी तकनीकी सेवाएं नवीन अरोड़ा और पुलिस कमिश्नर कानपुर अखिल कुमार10- प्रशिक्षण क्षेत्र में एडीजी प्रशिक्षण राजीव सब्बरवाल और एडीजी जोन प्रयागराज संजीव गुप्ता
UP News: यूपी की कानून व्यवस्था में बड़ा बदलाव, DGP ने 21 IPS अधिकारियों को दी खास जिम्मेदारी
1