यूपी के सिद्धार्थनगर से सामने आई एक बड़ी कार्रवाई ने चुनावी धांधली करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों को चेतावनी दे दी है. जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश पर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी पकड़े जाने पर संबंधित अधिकारियों और कर्मियों के खिलाफ न केवल FIR दर्ज की गई है, बल्कि निलंबन और अनुशासनात्मक कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है.
आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि निर्वाचन प्रक्रिया में गड़बड़ी करने वाले व्यक्ति को न केवल कानूनन सजा मिलेगी बल्कि समाज और परिवार में भी उसकी बदनामी तय है.
अखिलेश ने ट्वीट कर बीजेपी पर बोला तीखा हमला
इसी मामले पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर भाजपा सरकार और चुनावी धांधली पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि जो भी अधिकारी या चुनावकर्मी बेईमानी करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.
अखिलेश ने चेताया कि इस तरह के लोग देश के साथ दगा करने वाले कहलाएंगे और आखिर अपमानजनक जीवन जीने के लिए मजबूर होंगे.अपने एक्स अकाउंट पर आदेश की फोटो शेयर की है.
अखिलेश यादव ने लिखा है कि, वोटर लिस्ट में घपला करनेवाला बड़े-से-बड़ा अधिकारी और बूथ स्तर तक का चुनावकर्मी देख ले कि उसकी बेईमानी पकड़े जाने पर उसके खिलाफ इसी प्रकार FIR भी होगी और निलंबन व दंडात्मक कार्रवाई भी. वो अपने विभाग, परिवार और समाज में देश के साथ दगा करने का दोषी घोषित होगा, साथ ही सजा पाकर एक अपमानजनक जीवन जीने पर मजबूर भी होगा.
अखिलेश ने अधिकारियों को दी
जिनके कहने पर चुनावी धांधली हो रही है, वो भाजपाई लोग मतलब निकल जाने के बाद ऐसे संलिप्त लोगों को पहचानेंगे तक नहीं, बचाने की बात तो बहुत दूर की है. जब भाजपा अपने दल के उच्चस्थ पदों पर बैठे अपने लोगों के खिलाफ ही शतरंजी चालें चलती रहती है तो और लोगों का क्या.
वहीं उन्होंने लिखा है कि चुनावकर्मी भाजपाइयों के गुनाह में शामिल होकर या उनके साथ मिलीभगत करके कोई भी अपराध करने से पहले याद रखें ‘भाजपा किसी की सगी नहीं है’. अपने ट्वीट में अंत में उन्होंने लिखा, ‘भाजपा जाए तो सच्ची सरकार आए.’
UP News: सिद्धार्थनगर में चुनावी हेरफेर करने वालों पर सख्त एक्शन, बीजेपी पर हमलावर हुए अखिलेश यादव
1