UP Panchayat Chunav 2026: यूपी में 2026 में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अभी से ही अपनी तैयारी शुरू कर दी है. जिसमें सभी राजनीतिक दल अकेले लड़ने का दावा ठोक रहे हैं. इसमें इंडिया गठबंधन में शामिल समाजवादी पार्टी भी शामिल है, जी हां पार्टी महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि पंचायत चुनाव में पार्टी पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी. वहीं कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि ये जनता का चुनाव है, इसे सपा हमेशा से मजबूती से लड़ती आई है और अलग ही लड़ेगी.
शिवपाल सिंह यादव ने ये बात इटावा में कही. उन्होंने ओम प्रकाश राजभर को लेकर कहा कि पूरा प्रदेश उन्हें समझ चुका है, वो क्या बोलते हैं. साथ ही हालिया DNA विवाद पर उन्होंने कहा कि सभी को संयम की जरूरत है.
पंचायत चुनाव में सपा की रणनीति
शिवपाल सिंह यादव ने अगले साल होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कहा कि सपा हमेशा से जनता के भरोसे पर चुनाव लड़ती है. उनके मुताबिक जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत चुनावों में सपा सक्रिय रूप से हिस्सा लेती है और हर बार भारी बहुमत से जीत हासिल करती है. विश्वास जताया कि आगे भी सपा की जीत का सिलसिला जारी रहेगा. वहीं जिम्मेदारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, उसे पूरी ताकत और शिद्दत से निभाएंगे.
कांग्रेस से अलग लड़ने पर जोर
उन्होंने सपा की संगठनात्मक ताकत पर भरोसा जताते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ता और जनता के समर्थन से हर चुनौती का सामना करने को तैयार है. उन्होंने कांग्रेस और अन्य दलों से अलग लड़ने की रणनीति की बात कही. जिससे सपा और मजबूत होगी.
ओम प्रकाश राजभर पर तंज
उधर ओम प्रकाश राजभर के बीजेपी से अलग होकर चुनाव लड़ने की चर्चा पर शिवपाल ने तंज कसते हुए कहा कि उनकी बात अब सब समझ चुके हैं. पूरा प्रदेश जानता है कि वे कब और कहां जाते हैं कोई भरोसा नहीं. उन्होंने राजभर की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए कि अब उन्हें कोई गंभीरता से नहीं लेता.
DNA विवाद पर संयम की अपील
सपा प्रमुख अखिलेश यादव और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के बीच DNA को लेकर चल रही बयानबाजी पर शिवपाल ने दोनों पक्षों से संयम बरतने की अपील की. उन्होंने कहा कि DNA को लेकर इस तरह की बातें किसी को नहीं करनी चाहिए. अखिलेश ने इसका विरोध किया है, जो सही है. सरकार में बैठे लोगों को भी संयमित भाषा का इस्तेमाल करना चाहिए.