UP Panchayat Chunav: उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में पंचायत चुनाव होने की संभावना है. विधानसभा चुनाव 2027 से पहले हो रहे पंचायत चुनाव को सत्ता के सेमीफाइनल की तौर पर भी देखा जा रहा है. पंचायत की चुनाव की तारीखों के ऐलान में भले ही अभी काफी वक्त क्यों न बाकी हो लेकिन राजनीतिक पार्टियां सियासी बिसात बिछाने में जुट गई है.
लोकसभा चुनाव 2024 समाजवादी पार्टी के साथ चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस पार्टी ने यूपी में पंचायत चुनाव अकेले लड़ने का ऐलान किया है. एबीपी न्यूज से खास बातचीत के दौरान यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने इस पर बड़ा बयान दिया है. अजय राय ने कहा कि, पंचायत चुनाव हम अकेले लड़ेंगे. जनता का भारी प्यार और समर्थन मिल रहा है, हम भारी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे.
उधर, उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी पार्टियों ने अलग से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी निषाद पार्टी ने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. पार्टी प्रमुख संजय निषाद ने कहा है कि ‘हमारी पार्टी आगामी पंचायत चुनाव अकेले लड़ेगी. अकेले अपने दम पर उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव लड़ेगी. आगामी पंचायत चुनाव अपने बलबूते पर लड़ेगी. जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए यह फैसला लिया गया है और 2027 के विधानसभा चुनाव में यह फैसला निर्णायक भूमिका निभाएगी.’
ओपी राजभर ने किया अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान
वहीं इनके अलावा योगी सरकार मंत्री ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने अकेले पंचायत चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. ओपी राजभर ने कहा कि पंचायत चुनाव छोटे-छोटे चुनाव होते हैं, जो कार्यकर्ता विधायक या सांसद का चुनाव नहीं लड़ सकते, वे इन चुनावों के जरिए अपनी राजनीतिक जमीन मजबूत कर सकते हैं. ओपी राजभर ने कहा कि जो कार्यकर्ता 5 से 10 साल मेहनत करता है, उसे चुनाव लड़ने का मौका मिलना चाहिए. हम भी चाहते हैं कि हमारे छोटे-छोटे नेता आगे आएं और राजनीति में स्थापित हों.
इधर, बीजेपी की सहयोगी अपना दल ने भी उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव अकेले के दम पर लड़ने का ऐलान किया है. केंद्रीय मंत्री और अपना दल एस की मुखिया अनुप्रिया पटेल ने साफ कर दिया है कि पंचायत चुनाव पर गठबंधन से कोई बातचीत नहीं हुई है. लेकिन हमारी पार्टी अपने स्तर से इस चुनाव में उतरने की तैयारी कर रही है.
ये भी पढे़ं: यूपी पंचायत चुनाव में बीजेपी की बढ़ेगी मुश्किल? सहयोगियों ने खड़े किए हाथ