भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय- इंदिरा भवन के सभागार मे वोट चोरी को लेकर एक बार फिर प्रेस कांफ्रेस की. गुरुवार, 18 सितंबर को कई बड़े खुलासे करते हुए रायबरेली सांसद राहुल गांधी ने भारत निर्वाचन आयोग और भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाए हैं. राहुल गांधी ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर भी आरोप मढ़े हैं. उनका कहना है कि चुनाव आयोग भारत के लोकतंत्र को खत्म करने वाले लोगों को बचा रही है.
राहुल गांधी के इस आरोप के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा हो गई है जिसके बाद पक्ष और विपक्ष की तरफ से आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं. अब समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता मनोज काका ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
राहुल की पीसी पर क्या बोले मनोज काका?
राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेस पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता मनोज काका ने एबीपी न्यूज के शो ‘महादंगल’ में बात करते हुए बड़ी बात कही. उन्होंने बातचीत में चुनाव आयोग को ‘जोंक’ करार दे दिया है. मनोज काका ने कहा है कि, ‘चुनाव आयोग जोंक चुनाव आयोग है.वह जोंक, जो नुकसान पहुंचाने का काम करता है.’
वोटर लिस्ट है या मजाक? यूपी में चार कमरे के इस मकान में चार हजार से ज्यादा मतदाता!
सपा नेता ने चुनाव आयोग पर बोला हमला
मनोज काका ने कहा कि चुनाव आयोग ने अपने जवाब में अंग्रेजी का अच्छा इस्तेमाल किया है. एक गाना है- ‘जो तुमको हो पसंद वही बात कहेंगे, तुम दिन को कहो रात, हम रात कहेंगे.’ चुनाव आयोग को हम केंचुआ आयोग नहीं कह सकते हैं क्योंकि केंचुआ जहां होता है वहां की जमीन उर्वरा होती है. वो जोंक आयोग हो चुका है. जोंक जहां होती है पूरे फसल को चूस लेती है, बर्बाद कर देती है.
उन्होंने कहा कि भारत का निर्वाचन आयोग अब जोंक आयोग हो चुका है. हमारे लोकतंत्र की मान्यताओं को निर्वाचन आयोग चूस रहा है. यह पूछे जाने पर कि आखिर लोकसभा चुनाव में सपा ने अपने इतिहास में सबसे ज्यादा सीटें हासिल कीं, मनोज काका ने कहा कि मुद्दे-मुद्दे होते हैं, सवाल-सवाल. वह किसी हार और जीत से नहीं बदलते. हमारे नेता (अखिलेश यादव) ने लोकसभा में कहा कि अगर हम 80 की 80 सीट पर जीत जाएं तो हमें ईवीएम और आयोग की निष्पक्षता पर भरोसा नहीं है.
इलेक्शन कमीशन के अधिकारियों को लेकर बोले मनोज काका
सपा नेता ने कहा कि वोट एडिशन का फॉर्म 6 होता है. डिलीशन का 7 होता है. ट्रांसफर और संशोधन का फॉर्म 8 होता है. डिलीशन में बीएलओ पूछता है कि आपका वोट डिलीट हो रहा है. विधानसभा और लोकसभा चुनाव में राज्य नहीं भारत निर्वाचन आयोग की भूमिका होती है.
सपा नेता ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इलेक्शन कमीशन के सभी आयुक्त, प्रतिभा नहीं चारणचंपना के आधार पर बैठे हैं क्योंकि वो जानते हैं कि जितने दिन हम कुर्सी पर रहेंगे, हमारे बेटे और बेटी आईएएस आईपीएस बनते रहेंगे.
काका ने कहा कि हमारी पार्टी ने हमेशा से यह कहा है कि अगर 2022 में अच्छे से चुनाव होता तो हमारी सरकार होती. जिस दिन निष्पक्षता और पारदर्शी तरीके से चुनाव हो तो आने वाले वक्त में देश में हमारी सरकार होगी.
UP Politics: चुनाव आयोग के खिलाफ राहुल गांधी के नए दावों पर सपा की प्रतिक्रिया, जानें – क्या कहा?
1