UP Politics: दिल्ली में अखिलेश यादव ने फांदी बैरिकेडिंग, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा, जानें- अमेरिकी अखबार ने क्या लिखा?

by Carbonmedia
()

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव का सोमवार, 11 अगस्त को बैरिकेडिंग फांदना राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय चर्चा का विषय बन गया. मुद्दा था देश में वोटर लिस्ट में गड़बड़ियों और बिहार में SIR का. इंडिया गठबंधन के संगठनों ने संसद से भारत निर्वाचन आयोग के दफ्तर तक मार्च का फैसला किया. इस दौरान उन्हें पुलिस ने रोक लिया. पुलिस ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, केरल स्थित वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, मैनपुरी सांसद डिंपल यादव समेत कई सांसदों को हिरासत में ले लिया. 
इससे पहले भारत निर्वाचन आयोग जाते हुए एक जगह पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रखी थी. पुलिस से हल्की नोक झोंक के बीच सपा चीफ बैरिकेडिंग फांद गए. उनके बाद सपा और अन्य विपक्षी दलों के हौसले बुलंद हो गए. अखिलेश के बाद कई और सांसदों ने बैरिकेडिंग पार की. 
अखबार ने क्या लिखा?
अखिलेश द्वारा बैरिकेडिंग फांदने की तस्वीर को अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स में भी जगह मिली है. न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर- Hundreds of Indian Lawmakers Detained at a Protest Claiming Vote Rigging में दिल्ली में हुए पूरे घटनाक्रम की चर्चा है. इस खबर में अखिलेश के बैरिकेडिंग फांदने की तस्वीर लगाई गई है. अखबार की वेबसाइट पर प्रकाशित खबर में अंदर रायबरेली सांसद राहुल गांधी की भी तस्वीर लगाई गई है. 
UP Vidhan Sabha: मानसून सत्र के पहले दिन हंगामे की भेंट चढ़ी विधानसभा, सुरेश खन्ना बोले- सपा नहीं चाहती की सदन चले
सपा चीफ अखिलेश ने भी बैरिकेडिंग फांदने की तस्वीरें शेयर की हैं. सोशल मीडिया साइट एक्स पर उन्होंने लिखा कि अपने हक़ और इंसाफ की ख़ातिर लड़ेंगेअब ज़ुल्मों की हर बंदिश हम पार करेंगे!

अखिलेश के हाथ में थी ये तस्वीरें
बता दें अन्य विपक्षी नेताओं के साथ जब अखिलेश, ईसीआई के दफ्तर जा रहे थे तब उनके हाथ मीरापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की एक वायरल तस्वीर थी, जिसमें मतदान वाले दिन एक पुलिसकर्मी ने महिला पर बंदूक तानी थी. इसके अलावा अखिलेश और उनके साथी सांसद कुंदरकी विधानसभा सीट उपचुनाव के ग्राफ वाले छोटे पोस्टर भी अपने हाथों में लिए हुए थे.
अखिलेश ने जब बैरिकेडिंग फांदी तो उनके साथ सांसद आदित्य यादव, सांसद राजीव राय समेत अन्य नेता मौजूद थे.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment