UP Politics: बृजभूषण शरण सिंह ने की अखिलेश यादव की तारीफ, कहा- वो धार्मिक हैं लेकिन…

by Carbonmedia
()

UP Politics: उत्तर प्रदेश स्थित गोंडा की कैसरगंज संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद व भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को लेकर बड़ा बयान दिया है. संत कबीर नगर में भाजपा ने अखिलेश यादव को लेकर ऐसी बातें कही हैं जिससे सियासी पारा चढ़ना तय है. पूर्व सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने अखिलेश यादव की तारीफ की है.
बृजभूषण शरण सिंह ने अखिलेश यादव की तारीफ करते हुए कहा कि “अखिलेश यादव धार्मिक व्यक्ति है. उनके पिता मुलायम सिंह यादव हनुमान जी के प्रशंसा करते थे, श्री कृष्ण के वंशज है. अखिलेश यादव अभी बहुत ही सुंदर मंदिर बनवाया था वो श्री कृष्ण के वंसज है.”
अखिलेश यादव धर्म विरोधी नहीं- पूर्व सांसदपूर्व सांसद ने आगे कहा, “अखिलेश यादव मजबूरी में धर्म का विरोध करते है, वो धर्म के विरोधी नहीं है, मजबूरी उनसे करवा रही है.” आपको बताते चलें कि पूर्व सांसद बृज भूषण सिंह संत कबीर नगर में पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी के चौथी पुण्यतिथि में अतिथि के रूप में आए थे.
कथा वाचक से मारपीट गलत- बृज भूषण शरण सिंहपूर्व सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने इटावा कथा वाचक मारपीट मामले में कहा है कि इटावा में कथा वाचक को जो मारा पीटा गया वो बहुत गलत है. पूर्व सांसद ने यह भी कहा कि कथा कहने का अधिकार सभी को है जो लोग शूद्र होने के नाते कथा वाचक की आलोचना करते है. उनको वेदव्यास और विदुर की जीवनी पढ़नी चाहिए, लेकिन उसके बाद जिस तरीके से जिस प्रकार जाति की राजनीति हो रही किसी जाति विशेष को अपमानित करने का काम हो रहा है. यह भी नहीं होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: आजम खान के नाम पर आपस में लड़ रहे सपा नेता! एसटी हसन को सांसद ने दी सलाह, कहा- बिना जरूरत…

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment