UP Politics: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को देश का सबसे बेहतरीन मुख्यमंत्री बताया तो वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को अपना मित्र कहा, जिसके बाद प्रदेश में एक बार फिर से सियासी हलचल तेज हो गई है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनके इस बयान को लेकर सीएम योगी पर तंज कसा है. दिलचस्प बात ये है कि सपा अध्यक्ष अक्सर सीएम योगी और अमित शाह के बीच रिश्तों को लेकर कई तरह के सवाल उठाते आए हैं.
दरअसल रविवार को लखनऊ में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे गए थे. इस कार्यक्रम को लेकर यूपी के कई अखबारों में इश्तेहार दिए गए थे, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर थी. इस पोस्टर से अमित शाह की तस्वीर गायब थी, जबकि नियुक्ति पत्र को वितरण उन्हीं के हाथों होना था. वहीं जब अमित शाह इस कार्यक्रम में पहुंचे और उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए केशव प्रसाद मौर्य को अपना मित्र बता दिया. जिसके बाद कई तरह के कयास लगने लगे.
अखिलेश यादव ने कसा तंजसपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसी बात को लेकर अमित शाह और सीएम योगी के रिश्तों को लेकर तंज कसते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट किया और लिखा- ‘इन्होंने इश्तहार में न लगाया उनका चित्र, उन्होंने किसी और को कह दिया मित्र!’
बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह ने कहा लखनऊ में आयोजित इस कार्यक्रम में जहां सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए उन्हें देश का सबसे सफल मुख्यमंत्री कहा था. उन्होंने कहा कि साल 2017 के बाद उन्होंने यूपी को सजाया और संवारा हैं. आज यूपी देश का पावर हाउस बन गया है. इसी संबोधन में उन्होंने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का नाम लेते हुए उन्हें अपना ‘मित्र’ कहा था.
गाजियाबाद: घर में चल रहा था धर्मांतरण का खेल, प्रार्थना के नाम पर जुटाई भीड़, केरल के पादरी समेत 2 गिरफ्तार
UP Politics: लखनऊ आए गृह मंत्री बढ़ा गए यूपी की सियासत का तापमान, अब अखिलेश यादव ने कसा तंज
7