धर्मांतरण के राष्ट्रव्यापी नेटवर्क चलाने के आरोपी जलालूद्दीन उर्फ छंगुर से जुड़ी चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई हैं। एटीएस की रिमांड में छंगुर अपनी धर्मांतरण की साजिश का सच उगल रहा है। इस नेटवर्क का शिकार हुई तीन लड़कियों ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा किया कि छंगुर अपने गुर्गों की मदद से हिंदू लड़कियों को फंसाता था और ब्लैकमेलिंग या जोर-जबरदस्ती से उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करता था। छंगुर ने यूपी, बिहार, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों में अपना जाल फैला रखा था। लड़कियों ने दावा किया है कि छंगुर की गिरफ्तारी के बावजूद यह नेटवर्क अब भी जमीन पर मजबूती से काम कर रहा है और मुकदमा दर्ज होने के बाद भी दो और धर्मांतरण कराए गए हैं। एटीएस छंगुर के विदेशी नेटवर्क और जिहादी फंडिंग के स्रोतों की जांच कर रही है। उसकी पार्टनर नीतू उर्फ नर्सिंग के लैपटॉप से मुंबई से दुबई तक के कनेक्शन और कोड वर्ड में लेन-देन के रिकॉर्ड मिले हैं। भाजपा के पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा ने दावा किया है कि छंगुर का कुख्यात गैंगस्टर अतीक अहमद से भी संबंध था और उसने 2014 के लोकसभा चुनाव में अतीक के लिए प्रचार भी किया था।
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई थी। जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में स्वीकार किया है कि 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में सुरक्षा में चूक हुई थी। उन्होंने कहा, “मैं समझता हूँ की इसकी जिम्मेदारी मैं स्वयं लेता हूँ।” उन्होंने यह भी बताया कि हमले के बाद आम कश्मीरी और जम्मू कश्मीर के लोग पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ खड़े हुए हैं।
UP religious conversion racket: धर्मांतरण का ‘जिहादी’ जाल, छांगुर ने खोले कई राज | Terror
3