उत्तर प्रदेश में इन दिनों मानसून अपने पूरे जोर पर है. मंगलवार को प्रदेश में कई जिलों पर जमकर बारिश हुई. हालांकि बारिश की वजह से कुछ जगहों पर उमस भरी गर्मी ने भी लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक आज भी प्रदेश के ज़्यादातर हिस्सों में बारिश होगी.
IMD ने आज भी पश्चिमी और पूर्वी दोनों संभागों में अनेक स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. इस दौरान कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की संभावना है तो कुछ जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है.
31 जुलाई से 2 अगस्त तक प्रदेश में बारिश का सिलसिला कम हो जाएगा. इस दौरान कुछ एक जगहों पर हल्की बारिश की बौछारें हो सकती हैं. 3 अगस्त से पूर्वी यूपी में फिर से मानसून में तेजी आएगी और झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा. अगले पांच दिन प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा.
इन जिलों में आज होगी जोरदार बारिशआगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, कानपुर, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, मीरजापुर और सोनभद्र में भारी बारिश होगी. इस दौरान मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की भी चेतावनी दी गई है.
गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, कुशीनगर, फर्रुखाबाद, मैनपुरी, कन्नौज, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, जौनपुर, वाराणसी, चंदौली, गाज़ीपुर, और संत कबीर नगर में आज अनेक स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ बारिश होगी.
इन जिलों में अनेक स्थानों पर बौछारों का अनु्मान हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, बदायूं, संभल, कासगंज, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया और सुल्तानपुर में भी अनेक स्थानों पर बारिश होने का अनुमान हैं. लेकिन यहां किसी तरह की अलर्ट नहीं हैं.
सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, बिजनौर, मेरठ, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, गोंडा, बस्ती, महाराजगंज, कुशीनगर, गोंडा, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती और संत कबीर नगर में आज कुछ स्थानों पर बारिश होगी.
यूपी का अनोखा स्कूल, सहारनपुर में पढ़ाया जा रहा ए फॉर अखिलेश यादव…
UP Weather: यूपी में आज फिर होगी झमाझम बारिश, आगरा, प्रयागराज समेत इन जिलों में IMD ने जारी की चेतावनी
1