UP Weather: यूपी में आज भी जमकर बरसेंगे बादल, जानें- किन जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट?

by Carbonmedia
()

उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी तरह से मेहरबान हो गया है. बुधवार को प्रदेश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हुई, जिसकी वजह से तापमान में कमी आई है. हालांकि, कई जगहों पर उमस भरी गर्मी ने लोगों का पसीना निकाल दिया. गुरुवार को भी प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा. आज (17 जुलाई) 30 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. मौसम विभाग के मुताबिक 22 जुलाई तक प्रदेश में कहीं भारी बारिश तो कहीं हल्की बौछारें देखने को मिलेंगी.
मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को पश्चिमी संभाग में अनेक स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश की बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई हैं. इस दौरान मेघगर्जन के साथ वज्रपात की चेतावनी और कहीं-कहीं भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं लखनऊ, अयोध्या, रायबरेली समेत पूर्वी यूपी में लगभग सभी जगहों पर आज बारिश होगी. यहां मेघगर्जन और वज्रपात के साथ बहुत भारी बारिश होने चेतावनी दी गई है. 
वाराणसी में गंगा का जलस्तर बढ़ाबारिश की वजह से तापमान में कमी आई है. अगले पांच दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई ख़ास बदलाव आने का अनुमान नहीं है. बारिश की वजह से तमाम नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. वाराणसी में गंगा उफान पर है, जिसके बाद जनपद में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. आज सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, बरेली और पीलीभीत में कई जगहों पर आज भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. 
इन जिलों में बहुत भारी बारिश का अलर्टयूपी में आज सिद्धार्थनगर, बस्ती, महाराजगंज, कुशीनगर, गोंडा, अयोध्या, बाराबंकी, लखनऊ, रायबरेली, उन्नाव, कानपुर, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, संत रविदास नगर, मीरजापुर और सोनभद्र में लगभग सभी जगहों पर बारिश होगी. इनमें कई जिलों में भारी से भारी बारिश होने का अनुमान है और बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है.
इसके अलावा, बागपत, मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, नोएडा, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस,  आगरा, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कन्नौज, हरदोई, फर्रुखाबाद, सीतापुर, बदायूं, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, अमेठी, गोरखपुर, सुल्तानपुर, जौनपुर, वाराणसी, गाज़ीपुर, बलिया, मऊ, देवरिया व आसपास के इलाकों में आज अनेक जगहों गरज-चमक के साथ वज्रपात की संभावना जताई गई है.  
सपा सांसद इकरा हसन और ADM वाले विवाद पर अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया, जानें क्या बोले पूर्व CM

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment