UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में इन दिनों गर्मी अपना रौद्र रूप दिखा रही है. आसमान से बरसती आग की वजह से धरती भट्टी की तप रही है. सुबह से ही सूरज की किरणे जला रही है. रात में भी राहत नहीं है, गर्म हवाओं की वजह से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. झांसी, आगरा, बांदा जैसे जिलों में तापमान 46 डिग्री के पार चला गया है. हालांकि अगले 6 दिनों में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 3-5 डिग्री की कमी आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.
मौसम विभाग ने आज भी मिला जुला मौसम रहने का अनुमान जारी किया है. ऐसे में प्रदेश के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की बौछारें पड़ सकती हैं लेकिन पश्चिमी यूपी और बुंदेलखंड के कुछ जिलों में आज भी भीषण गर्मी का कहर जारी रह सकता है. अगले दो दिन इन जिलों के लिए भारी है. यहां लोगों को गर्मी से राहत मिलते नहीं दिखाई दे रही है.हालांकि इसके बाद यहां भी बारिश का सिलसिला देखने को मिलेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी और पूर्वी यूपी दोनों ही संभागों के कुछ जिलों में आज कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश होगी. पश्चिमी क्षेत्र में दिन के समय आज नोएडा, गाजियाबाद, मथुरा, आगरा और झांसी में भीषण हीट वेव चलेंगी, IMD ने इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जबकि बागपत, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर और महोबा में लू का यलो अलर्ट है.
इन जिलों मेघ गर्जन और वज्रपात की चेतावनीइसके साथ ही सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर व आसपास के इलाकों में आज गर्म रातें रहने की संभावना है. वहीं कुछ जिलों में आज बारिश का संभावना जताई गई है. सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, संत कबीर नगर और गोरखपुर इन जिलों में बारिश होगी. इस दौरान मेघ गर्जन के साथ वज्रपात और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चलने की चेतावनी दी गई है.
लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, संत कबीर नगर और गोरखपुर में आज हल्के बादल छाए रहेंगे और यहां गरज-चमक और धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश की बौछारें पड़ने का अनुमान जताया गया हैं. प्रदेश में उष्ण लहर और बारिश का ये सिलसिला अगले दो दिन जारी रहेगा. 15 जून से बारिश की रफ़्तार बढ़ेगी और प्रदेश के ज़्यादातर हिस्सों में बारिश होगी.
अखिलेश यादव ने सबको हटाया, कुशीनगर के सपा जिलाध्यक्ष को क्यों छोड़ा? ये है वजह!
UP Weather: यूपी में 46 डिग्री का टॉर्चर! आज भी जारी रहेगा प्रचंड गर्मी का तांडव, इन जिलों में होगी बारिश
12