UP: YEIDA का मथुरा में नया क्षेत्रीय कार्यालय शुरू, हेरिटेज सिटी प्रोजेक्ट को मिलेगी रफ्तार

by Carbonmedia
()

UP Latest News: ग्रेटर नोएडा/ यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने मथुरा में अपना क्षेत्रीय कार्यालय आरंभ कर दिया है, जिससे जिले में हेरिटेज सिटी और अर्बन नोड जैसी योजनाओं को नई गति मिलेगी. इस कार्यालय का उद्घाटन प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुण वीर सिंह द्वारा गीता शोध संस्थान, वृंदावन में किया गया.
यह कार्यालय मथुरा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों, भूमि अधिग्रहण एवं योजनाओं के तेज निष्पादन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है. इस पहल में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नगेंद्र प्रताप ने विशेष भूमिका निभाई.
उद्घाटन समारोह की शुरुआत धर्माचार्यों के वैदिक मंत्रोच्चार से हुई. भगवान बांके बिहारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुभ आशीर्वाद लिया गया. सभा कक्ष में नियोजन विभाग और CBRE कंसल्टेंट की ओर से हेरिटेज सिटी की विशेषताओं को लेकर प्रस्तुतिकरण दिया गया.
CEO ने दी पांच लाख की सहायता
कार्यक्रम में गीता शोध संस्थान की छात्राओं ने श्रीकृष्ण की आकर्षक नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर उपस्थितजनों का मन मोह लिया. इस अवसर पर CEO डॉ. अरुण वीर सिंह ने संस्थान में सांस्कृतिक गतिविधियों के संवर्धन के लिए 5 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की.
योजना की लागत 1200 करोड़ से अधिक
बता दें कि करीब 1220 करोड़ की लागत वाली इस परियोजना की डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार की जा चुकी है. इसमें कुल 12 गांव शामिल होंगे. प्राधिकरण जुलाई माह में इसके लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (RFP) भी जारी करने जा रहा है.
भारतीय संस्कृति की दिखेगी झलक
राया हेरिटेज सिटी को भारतीय संस्कृति, अध्यात्म और कला का केंद्र बनाने की परिकल्पना की गई है. इस परियोजना में हाट बाजार, लाइट एंड साउंड शो, आश्रम, घाट, हस्तशिल्प बाजार, झील, मथुरा कला एवं संस्कृति केंद्र, योगा सेंटर, मेडिटेशन हॉल, धर्मशाला और चिकित्सालय जैसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी.यह परियोजना न केवल ब्रज क्षेत्र के धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देगी, बल्कि स्थानीय रोजगार और आर्थिक विकास को भी नई दिशा देगी.
कार्यक्रम में प्राधिकरण के अन्य वरिष्ठ अधिकारी कपिल सिंह, शैलेंद्र भाटिया, राजेंद्र भाटी, आनंद मोहन सिंह, नंद किशोर सुंदरियाल, वीरेंद्र सिंह, राजबीर सिंह, मनोज धारीवाल और सुभाष चंद्र सहित अनेक कर्मचारी भी उपस्थित रहे. इस नए क्षेत्रीय कार्यालय के माध्यम से मथुरा में चल रहे योजनागत विकास कार्यों को निर्णायक दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment