UP: ‘Z+ सिक्योरिटी के लिए ड्रामा कर रहे हैं ओम प्रकाश राजभर’, जान से मारने की धमकी को लेकर इस नेता का बड़ा बयान

by Carbonmedia
()

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर को जान से मारने की धमकी दी गई है. जिस पर सुभासपा के बागी नेता महेंद्र राजभर का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने इस धमकी को जेड प्लस सुरक्षा का बहाना बताया और कहा कि वो सिर्फ उपचुनाव को देखते हुए सहानुभूति बटोरने की कोशिश कर रहे हैं. 
बागी नेता महेंद्र राजभर उर्फ ‘कटप्पा’ अपनी अलग सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी बना का गठन कर चुके हैं. मंगलवार को मऊ जिले में वो आगामी चुनावों को लेकर प्रादेशिक आपातकालीन पार्टी की बैठक में सम्मिलित होने आए थे, इस दौरान उन्होंने ओम प्रकाश राजभर पर तीखा हमला किया और उन्हें फेसबुक पर मिली कथित हत्या की धमकी को पूरी तरह से ड्रामा करार दिया. 
ओम प्रकाश राजभर पर लगाए गंभीर आरोपमहेंद्र राजभर ने कहा कि “Z प्लस सुरक्षा लेने के लिए ये सब ढोंग रचा जा रहा है. मऊ उपचुनाव को देखते हुए यह सहानुभूति बटोरने की साजिश है” इस दौरान उन्होंने उपचुनाव में अपनी दावेदारी को लेकर भी स्पष्ट किया और कहा कि हम सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के तहत गठबंधन में हैं, जो फैसला आएगा, उसे पूरी निष्ठा से मानेंगे. पिछले दिनों उनके साथ हुए थप्पड़ कांड पर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने संयमित प्रतिक्रिया दी और कहा कि “जिसने थप्पड़ मारा, उसे माफ कर दिया है, राजनीति में यह सब चलता रहता है.”
बता दें कि कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर को सोशल मीडिया के ज़रिए जान से मारने की धमकी दी गई है. राजभर के बेटे अरुण राजभर ने इसकी जानकारी एक्स पर दी और कहा कि करणी सेना बलिया के नाम की फेसबुक आईडी के ज़रिए गोली मारने की धमकी दी गई है. इस मामले में मंत्री ओम प्रकाश राजभर के पीआरओ ने लखनऊ के हज़रतगंज थाने में शिकायत दी है. जिसमें उन्होंने बलिया करणी सेना के जिलाध्यक्ष पर आरोप लगाया गया है. 
इनपुट- राहुल कुमार सिंह
UP Weather: यूपी में अगले 2 दिन आफत की बरसात, इन जिलों में वज्रपात और बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment