Upcoming Horror Films: हॉरर फिल्में एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही हैं. शैतान से लेकर ‘स्त्री 2’ तक जैसी हॉरर फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर डंका बजा. ऐसे में कई मेकर्स हॉरर फिल्मों पर दांव लगा रहे हैं और आने वाले समय में एक से बढ़कर एक हॉरर फिल्में सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई कर सकती हैं.
मां
काजोल की फिल्म ‘मां’ का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म को छोरी फेम डायरेक्टर विशाल फुरिया अजय देवगन के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले डायरेक्ट कर रहे हैं. ‘मां’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. ये एक सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म है जो कि 27 जून को थिएटर्स में दस्तक देने वाली है.
थामा
’स्त्री 2′ के बाद मैडॉक फिल्म्स एक बार फिर इस साल की सबसे हॉरर फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के लिए तैयार है. आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म ‘थामा’ दिवाली 2025 में बड़े पर्दे पर आएगी. इस सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ रश्मिका मंदाना, परेश रावल और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी भी दिखाई देंगे.
कांतारा- चैप्टर 1
ऋषभ शेट्टी स्टारर फिल्म ‘कांतारा- चैप्टर 1’ साल 2022 की फिल्म कांतारा का सीक्वल है. फिल्म को ऋषभ शेट्टी ने खुद डायरेक्ट भी किया है. फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म के डब वर्जन भी रिलीज किए जाएंगे, जिनमें तेलुगु, हिंदी, तमिल, बंगाली और मलयालम शामिल हैं.
भूत बंगला
अक्षय कुमार की कॉमेडी-हॉरर फिल्म ‘भूत बंगला’ का पोस्टर बहुत पहले ही रिलीज हो गया था. फिल्म को प्रियदर्शन डायरेक्ट कर रहे हैं. ‘भूत बंगला’ 2 अप्रैल 2026 को थिएटर्स में दस्तक देगी.
स्त्री 3
’स्त्री 2′ की शानदार सक्सेस के बाद ही मेकर्स ने फिल्म का तीसरा सीक्वल अनाउंस कर दिया था. ‘स्त्री 3’ की स्टार कास्ट को लेकर फिलहाल कोई खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन रिलीज डेट साल 2027 रखी गई है.
शैतान 2
अजय देवगन और आर माधवन स्टारर फिल्म ‘शैतान’ 2024 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की ग्रैंड सक्सेस के बाद मेकर्स ने फिल्म का दूसरा सीक्वल भी अनाउंस कर दिया है. हालांकि अभी ‘शैतान 2’ की रिलीज डेट सामने नहीं आई है.