UPSC CDS 2 Final Result 2024: यूपीएससी ने जारी किया CDS एग्जाम का रिजल्ट, एक क्लिक में ऐसे करें चेक

by Carbonmedia
()

अगर आप भारतीय सेना में अफसर बनने का सपना देख रहे हैं और आपने UPSC CDS (Combined Defence Services) परीक्षा 2024 दी थी, तो अब आपके इंतजार का समय खत्म हो गया है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 23 मई 2025 को CDS 2 Final Result 2024 घोषित कर दिया है. जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं.


किन अभ्यर्थियों को मिला चयन का मौका?


यह परिणाम उन उम्मीदवारों के लिए है, जिन्होंने CDS 2 परीक्षा 2024 पास करने के बाद Services Selection Board (SSB) के इंटरव्यू में भी सफलता हासिल की है. इन चयनित उम्मीदवारों को अब ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (OTA), चेन्नई में अक्टूबर 2025 से शुरू होने वाले कोर्स में शामिल होने का मौका मिलेगा. ये कोर्स दो प्रकार के हैं-


122वां शॉर्ट सर्विस कमीशन कोर्स (पुरुषों के लिए)
36वां शॉर्ट सर्विस कमीशन (महिलाओं के लिए, नॉन-टेक्निकल)


मेडिकल टेस्ट का रिजल्ट में शामिल नहीं


इस मेरिट लिस्ट में केवल लिखित परीक्षा और SSB इंटरव्यू को ध्यान में रखा गया है. मेडिकल एग्जामिनेशन के नतीजे फिलहाल इसमें नहीं जोड़े गए हैं. साथ ही, सभी उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अस्थायी (provisional) मानी गई है. सेना मुख्यालय द्वारा उनके जन्मतिथि और शैक्षणिक योग्यता की पुष्टि की जाएगी.


ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक



  1. उम्मीदवार सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.

  2. होमपेज पर “UPSC CDS 2 Final Result 2024” लिंक पर क्लिक करें.

  3. एक PDF फाइल खुलेगी, जिसमें चयनित अभ्यर्थियों के रोल नंबर दिए गए हैं.

  4. इस PDF को डाउनलोड कर लें.

  5. अब उम्मीदवार इसे आगे के लिए सेव कर लें.


यह भी पढ़ें: सरकारी अफसर बनने का सुनहरा मौका, असिस्टेंट कमिश्नर के बंपर पदों भर्ती शुरू, लाखों में है सैलरी


स्कोर मार्क्स कब और कहां मिलेंगे?


UPSC द्वारा उम्मीदवारों के मार्क्स रिजल्ट जारी होने के 15 दिनों के भीतर वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे और 30 दिनों तक उपलब्ध रहेंगे. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी UPSC की वेबसाइट पर विजिट करते रहें.


यह भी पढ़ें: ​Google और माइक्रोसॉफ्ट के CEO से भी ज्यादा सैलरी लेते हैं वैभव तनेजा, रकम जानकर उड़ जाएंगे होश

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment